Top 4 Intraday Stocks: बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव नजर आया। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट फिसलकर 24900 के पास आ गया। बैंक निफ्टी करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट नीचे आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने जिंदल स्टेनलेस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने एपीएल अपोलो ट्यूब्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए अरबिंदो फार्मा पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने एफल इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jindal Stainless
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Jindal Stainless के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 670 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 21/24/27 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः APL Apollo Tubes Future
Axis Securities के राजेश पालवीय ने APL Apollo Tubes में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि APL Apollo Tubes में 1819 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1860/1870 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1795 रुपये पर लगाएं।
Stocks On Broker’s Radar: बीईएल, पीआई इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, गुजरात गैस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजे ने लगाया दांव
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Aurobindo Pharma
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Aurobindo Pharma पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Aurobindo Pharma में 1216 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1230 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1212 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Affle India
Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Affle India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Affle India के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1703 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com