Gold Rate Today: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. आज फिर से गोल्ड सस्ता हो गया है. MCX पर वह 302 रुपए सस्ता होकर 92995 पर ट्रेड कर रहा है. यही हाल चांदी का है. वह 328 रुपए सस्ता होकर 95125 पर ट्रेड कर रहा है. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर सपाट रहा, जबकि सोना 15 डॉलर गिरकर 3,225 डॉलर के पास आ गया. घरेलू बाजार में सोने की कीमत 800 रुपए चढ़कर 93,300 रुपए के पास पहुंची और चांदी 125 रुपए बढ़कर 95,400 के ऊपर बंद हुई.
कल कैसा था बाजार में सोने का हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 580 रुपए बढ़कर 97,030 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसी के साथ सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 580 रुपए बढ़कर 96,580 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं. GIFT निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 25,100 के करीब है. निक्केई 250 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स फिलहाल स्थिर है. चीन ने भी अर्थव्यवस्था को सपोर्ट देने के लिए ब्याज दरों में 0.10% की कटौती की है.
Read More at www.zeebiz.com