वक्फ कानून के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 10 पॉइंट्स जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Waqf Act Latest Updates: वक्फ संशोधन एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। नए वक्फ कानून की संवैधानिक मान्यता को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच सुनवाई करेगी। गत 15 मई को हुई सुनवाई में बेंच ने मामले में केंद्र सरकार और याचिकाकर्ताओं को एक हलफनामा पेश करने को कहा था। 19 मई तक हलफनामा पेश किया जाना था, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वकील हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल हैं। पहले मामले की सुनवाई पूर्व CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच कर रही थी। आज 2 सदस्यों वाली बेंच मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंतरिम आदेश दे सकती है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com