IPL 2025 Playoffs: गुजरात टाइटंस समेत तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में, अब आखिरी जगह इन टीमों के बीच टक्कर

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में कल यानी 18 मई को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ बीच खेला गया था। जिसमें पंजाब किंग्स ने मेजबान को 10 रनों से मात दी। जबकि, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई है और गुजरात ने 10 विकेट धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात की जीत के बाद तीन टीमों के प्लेऑफ के लिए टिकट कंफर्म हो चुकी है। अब बस एक टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।

पढ़ें :- DC vs GT Pitch Report: आज अरुण जेटली स्टेडियम में किसका रहेगा दबदबा? जानें- पिच रिपोर्ट में सब कुछ

दरअसल, आईपीएल 2025 में 60 मैचों के आयोजन के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप तीन टीम- गुजरात टाइटंस (18 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) ने आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले एलिमिनेट हो चुकी हैं। आइये पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं-

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

1- गुजरात टाइटंस (क्वालिफाई)- 12 मैच में 18 अंक (9 जीत, 3 हार)

2- रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (क्वालिफाई) – 12 मैच में 17 अंक (8 जीत, 3 हार व एक बेनतीजा)

पढ़ें :- PBKS, GT और LSG ने बड़े रिप्लेसमेंट का किया ऐलान; तीनों टीमों के स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर

3- पंजाब किंग्स (क्वालिफाई) – 12 मैच में 17 अंक (8 जीत, 3 हार व एक बेनतीजा)

4- मुंबई इंडियंस – 12 मैच में 14 अंक (7 जीत, 5 हार)

5- दिल्ली कैपिटल्स – 12 मैच में 13 अंक (7 जीत, 5 हार व एक बेनतीजा)

6- कोलकाता नाइट राइडर्स (एलिमिनेट) – 13 मैच में 12 अंक (5 जीत, 6 हार व दो बेनतीजा)

7- लखनऊ सुपरजाएंट्स- 12 मैच में 12 अंक (5 जीत, 6 हार)

पढ़ें :- RCB की टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2025 के लिए जोश हेजलवुड लौटेंगे भारत!

8- सनराइजर्स हैदराबाद (एलिमिनेट)- 11 मैच 7 अंक (3 जीत, 7 हार व एक बेनतीजा)

9- राजस्थान रॉयल्स (एलिमिनेट)- 13 मैच 6 अंक (3 जीत, 10 हार)

10- चेन्नई सुपर किंग्स (एलिमिनेट) – 12 मैच में 6 अंक (3 जीत, 9 हार)

Read More at hindi.pardaphash.com