Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन मौनी रॉय कान्स फेस्टिवल में हुई शामिल, हीरों का हार और नीलम की अंगूठी पर टिकी फैंस की नजरें

78th Cannes Film Festival: फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (78th Cannes Film Festival) में भारतीय सितारों का पहुंचना लगातार जारी है। जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) से लेकर उर्वशी रौतेला, नैन्सी त्यागी और नितांशी गोयल जैसे सितारे अब तक रेड कार्पेट पर नजर आ चुके हैं।

पढ़ें :- Cannes 2025 Nancy Tyagi: खुद से बनाया गाउन पहन दिल्ली की नैंसी त्यागी ने कान्स में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

अब इस सूची में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय का नाम शामिल हो गया है। कान्स 2025 से मौनी का लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सामने आईं तस्वीरों में मौनी नीले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- Urvashi Rautela Cannes 2025: लाखों का तोता लेकर Cannes फेस्टिवल में पहुंची उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- फ्यूचर बताने गई…

उन्होंने अपने लुक को एक एलिगेंट नेकपीस और बंधे हुए बालों के साथ पूरा किया है। मौनी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। बता दें कि इस साल अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखने जा रही हैं। वह आज सुबह फ्रांस के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसके अलावा करण जौहर, ईशान खट्टन भी रेड कार्पेट पर नजर आ सकते हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com