Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारतीय सेना के इस सीक्रेट मिशन की कामयाबी के तुरंत बाद ही इस पर फिल्म बनाने को लेकर फिल्म मेकर्स में होड़ मच गई. ऐसी अफवाहें भी सामने आईं कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच फिल्म को लेकर तकरार हुई थी. इसे लेकर अब ट्विंकल खन्ना ने सारा सच बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे एक कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने बताया उन्हें फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के झगड़े की खबरें मिलीं. ऐसे में उन्होंने अक्षय कुमार को फोन करके पूछा कि क्या ये सब सच हैं? तब अक्षय कुमार ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिससे ट्विंकल को भी लगा कि एक्टर इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते.
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को बताई हकीकत
ट्विंकल खन्ना ने लिखा- ‘मैं आयोडीन के घोल से पनीर की जांच कर सकती हूं. लेकिन सच्चाई का लिटमस टेस्ट क्या है? मुझे कई ट्वीट मिले और मैंने घर के मुखिया को फोन करके बहस शुरू कर दी. मैंने अभी पढ़ा कि आप विक्की कौशल से इस बात पर लड़ रहे हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कौन फिल्म बनाएगा. उन्होंने आह भरते हुए कहा कि ये झूठी खबर है और मेरे पैर में आग लगी है, इसलिए मैं तुम्हे बाद में फोन करूंगा. अगर वो फोन काटना ही चाहता है तो उसे वाकई बेहतर बहाने बनाने चाहिए.’
सीन की शूटिंग में घायल हुए थे अक्षय
फॉर्मर एक्ट्रेस और राइटर ने आगे बताया कि जब अक्षय कुमार घर लौटे तो उनके पैर पर सच में पट्टी बंधी थी. ट्विंकल ने लिखा- ‘एक सीन के लिए उनके पैर में वाकई आग लगी थी. आजकल, ये पता लगाना इतना मुश्किल है कि क्या सच है, इसलिए मैं हर जानकारी को शक की नजर से देखती हूं.’
Read More at www.abplive.com