age difference between husband and wife is necessary it matters or not

Age Difference Matter in Marriage: रिश्तों की बुनियाद सिर्फ प्यार और विश्वास पर नहीं, बल्कि समझदारी, सम्मान और सामंजस्य पर भी टिकी होती है. लेकिन जब बात शादी की आती है, तो समाज में एक सवाल अक्सर उठता है कि, पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर कितना होना चाहिए? क्या सही रिश्ता उम्र देखकर तय होता है, या फिर दो दिलों के जुड़ाव से? कई लोग मानते हैं कि पति को पत्नी से बड़ा होना चाहिए, तो कुछ इस सोच को पुरानी और गैरजरूरी मानते हैं. आज के दौर में जब रिश्तों की परिभाषाएं बदल रही हैं, तब यह जानना जरूरी है कि क्या वाकई उम्र का अंतर रिश्ते को मजबूत बनाता है या इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता.

परंपराएं क्या कहती हैं? 

भारतीय समाज में लंबे समय से यह परंपरा रही है कि, पति-पत्नी से कुछ साल बड़ा होना चाहिए. इसका तर्क यह दिया जाता है कि, पुरुष अधिक परिपक्व होता है और परिवार की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा सकता है. लेकिन क्या परिपक्वता सिर्फ उम्र से आती है? आज की शिक्षित और आत्मनिर्भर महिलाएं इस सवाल का जवाब खुद देती हैं.

ये भी पढ़े- इस विटामिन की कमी से फटने लगती हैं दिमाग की नसें, ब्रेन डैमेज होने से बचने के लिए खाएं ये फूड्स

उम्र से ज्यादा जरूरी है मानसिक मेल

रिश्ते में उम्र से ज्यादा अहम होता है मानसिक स्तर पर जुड़ाव होता है. कई कपल्स ऐसे होते हैं जिनकी उम्र में 6-7 साल या उससे ज्यादा का अंतर होता है, फिर भी वे एक-दूसरे को पूरी तरह समझते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें उम्र का अंतर ना के बराबर होता है, लेकिन सोच नहीं मिलती. यानी, एक जैसी सोच, आपसी सम्मान और समझदारी ही रिश्ते की असली ताकत होती है. 

क्या फर्क पड़ता है कौन बड़ा है?

अब समय बदल रहा है. आज कई ऐसी जोड़ियां देखने को मिलती हैं, जहां पत्नी उम्र में बड़ी होती है और पति छोटा. जैसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जैसे कई सेलिब्रिटी कपल्स ने इस सोच को तोड़ा है कि, अगर प्यार सच्चा हो, तो उम्र सिर्फ एक नंबर रह जाती है.

उम्र के फर्क से होने वाली चुनौतियां

उम्र का अंतर कभी-कभी चुनौतियां भी ला सकता है, जैसे सोच का अंतर, जीवन के लक्ष्यों में भिन्नता या ऊर्जा के स्तर में अंतर. लेकिन यदि दोनों साथी एक-दूसरे को समझते हैं, तो इन चुनौतियों से भी निपटा जा सकता है. 

पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर जरूरी नहीं, बल्कि जरूरी है आपसी समझ, सम्मान और साथ निभाने का वादा. चाहे उम्र में फर्क हो या नहीं, अगर दिलों का रिश्ता मजबूत हो, तो हर चुनौती आसान लगती है. इसलिए अगली बार जब कोई आपसे पूछे कि पति-पत्नी के बीच कितनी उम्र का फर्क होना चाहिए, तो मुस्कुराकर कहिए,  “जहां प्यार हो, वहां उम्र नहीं देखी जाती. वहीं अगर अरेंज मैरिज हो रही है तो भी ज्यादा फासला या फिर लड़की का लड़के से बड़ा होना ज्यादा दिक्कत नहीं लाता, क्योंकि इस केस में भी  समझदारी से जीवन जीना होता है. 

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com