UP Minister Om Prakash Rajbhar Reacted on Bahraich Salar Masood Ghazi Mela controversy ann | सालार मसूद गाजी मेला विवाद: ओपी राजभर बोले

Bahraich News: सालार मसूद गाजी की दरगाहों पर लगने वाले मेले को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई विवाद हो रहे हैं. संभल, बदायूं के बाद बहराइच में भी सालार मसूद गाज़ी को लेकर लगने वाले मेले पर रोक लग गई थी. यह मामला कोर्ट में भी गया था, मगर मेला लगने पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में मेला लगना चाहिए तो देश के विकास के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, जो महापुरुष है जिन्होंने काम किया है, उनका मेला लगना चाहिए. उन्होंने कहा यह सैयद सालार मसूद गाजी काबुल से चला और तब देश में 565 राजा थे, उसमें से कई राजाओं को हराते और मठ मंदिरों को लूटते हुए आगे बढ़ा, फिर जब बहराइच पहुंचा.

सपा, कांग्रेस और बसपा पर साधा निशाना
वहां राजभर महाराजा सुहेलदेव ने आसपास के तमाम लोगों से बातचीत कर एक ऐसी फोर्स तैयार की जिससे 17 दिन युद्ध हुआ. जहां नानपारा बहराइच में  कोटला नदी के किनारे राजभर महाराजा सुहेलदेव ने सैयद सालार मसूद गाजी को दफन कर दिया. उन्होंने कहा मेला तो वहां सुहेलदेव का लगना चाहिए, मगर यह कांग्रेस, सपा और बसपा वाले देश को गुलाम बनाने वालों का मेला लगाते हैं.

10 जून को बहराइच में बड़ा कार्यक्रम करने का ऐलान
आज राजभर महाराजा सुहेलदेव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा 10 जून को हम खुद बहराइच चल रहे हैं. सरकार से परमिशन मांगेंगे और वहां बड़ा कार्यक्रम करेंगे. मुख्यमंत्री को भी वहां ले जाएंगे. हम उस राजा का विजय दिवस मनाने जा रहे हैं जिन्होंने देश के लिए काम किया है, देश को गुलाम होने से बचाया है. उन्होंने कहा कि 10 जून को बहराइच में लाखों लोग जुटेंगे जिसमें बड़ा कार्यक्रम होगा.

अखिलेश यादव के मेले को लेकर दिए गए बयान पर राजभर ने कहा कि उनके दिमाग में सिर्फ मुसलमान है. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड है उसमें किसी मुसलमान को पाबंदी नहीं है. किसी को पाबंदी नहीं है, उर्दू, फारसी ना पढ़ो सब पढ़ सकते हैं. यह लोग चाहते हैं कि सिर्फ इनके चश्मे मुस्लिम वोट की तरफ ज्यादा देखते रहें . मुस्लिम वोट बैंक में ना खिसकने पाए इसके लिए हमेशा बयान बाजी करते हैं.

ब्रजेश पाठक पर टिप्पणी पर सपा को घेरा
यूपी में बृजेश पाठक और सपा की ओर से डीएनए को लेकर चल रही टिप्पणी पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता कुछ ऐसे हैं कि जो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. यह कभी अखिलेश जी को अंबेडकर दिखा देते हैं और जब छीछालेदर होती है तो पोस्टर लेकर लौट जाते हैं.

अब ट्विटर पर dna की चर्चा हुई फिर उसके बाद छीछालेदर होने पर डिलीट हो गया. समाजवादी पार्टी सत्ता से बेदखल होने के बाद सोच रही है कि क्या ऐसा कर दें कि जनता हमारे साथ आ जाए और हम सरकार में शामिल हो जाएं. यह सब वोट के लिए ड्रामा हो रहा है.

ज्योति, शहजाद जैसे लोगों का भारत की जासूसी को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो भारत में रहकर भारत का अन्न खाकर भारत की जासूसी करते हैं ऐसे लोग के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों को अभी से पाकिस्तान चले जाना चाहिए, वहां झोपड़ी डालकर रहना चाहिए.

राजा महमूदाबाद के बेटे की टिप्पणी पर कहा कि कानून का राज है और देश के खिलाफ कोई भी टिप्पणी कुछ भी करेगा, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करेगा. वहीं  रितेश पांडे को उनके दिए समर्थन पर कहा कि उन्होंने जो कहा वह उनका व्यक्तिगत बयान है. सेना के लोगों की जाति और धर्म  जो लोग देख रहे हैं, वह लोग अपना चश्मा बदलवा लें और अगर चश्मा न बदल रहा हो तो आए हमारे पास हम चश्मा बदलवा देंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए नई योजना ला रही योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मांगा प्लान

Read More at www.abplive.com