निफ्टी में जल्द ही 25600 का स्तर मुमकिन, इस हफ्ते बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर कर सकते हैं कमाल – nifty may reach 25600 level soon banking and financial stocks can do wonders this week

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए लिए जेएम फाइनेंशियल सर्विस (JM Financial Services) के डायरेक्टर (Director) और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी ने 25000 के स्तर को उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर लिया है। अब निफ्टी 25500 के 25600 की और बढ़ रहा है। इस बीच अगर निफ्टी में कोई करेक्शन आता है तो खरीदारी का मौका होगा। 24800- 24500 पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट है। आग हमें रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। रियल्टी इंडेक्स में अच्छे कंसोलीडेशन के बाद एक बड़ा ब्रेक आउट देखने को मिला है। इस सेक्टर ने 200 दिन के मूविंग एवरेज को पार कर लिया है। इस समय रियल्टी शेयरों का एक बास्केट बना कर निवेश कर सकते हैं। अगले 1-3 महीनों में रियल्टी शेयरों का बास्केट एक अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस बास्केट में गोदरेज प्रॉपर्टीज, शोभा डेवलपर्स और डीएलएफ को शामिल करें। ये स्टॉक्स आने वाले 3 महीनों में 15 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

राहुल का मानना है कि मिड और स्मॉकैप शेयर फिर से मोमेंटम में आते दिख सकते हैं। वहीं, निफ्टी में यहां से थोड़ा कंसोलीडेशन की उम्मीद है। राहुल का कहना है कि इस हफ्ते टेक्सटाइल शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर में वर्धमान टेक्सटाइल अच्छ लग रहा है। बांग्लादेश के साथ तनाव बढ़ने से घरेलू टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा कैपिटल गुड्स और इंजीनियरिंग स्पेस भी अच्छा लग रहा है। लॉयड इंजीनियरिंग 45-50 रुपए के बीच में एक बेस बना लिया है। अगले 2-3 महीनों में इस शेयर में 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मिड और स्मॉल कैप में काफी समय से कंसोलीडेशन था अब यहां तेजी आने की उम्मीद है।

राहुल का कहना है कि इस समय फार्मा इंडेक्स काफी मजबूत लग रहा है। इस स्पेस से दो स्टॉक बहुत अच्छे लग रहे है। इनमें से पहला है अरबिंदो फार्मा। इसका सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक करीब 200 डे मूविंग एवरेज के आसपास दिख रहा है। इस स्टॉक में 1300-1350 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं। इसके अलावा लॉरेस लैब का सेटअप भी काफी अच्छा दिख रहा है। पूरे करेक्शन में इस शेयर में अपने हायर हाई, हायर लो का सेटअप ब्रेक नहीं किया है। इस स्टॉक को 575 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें। मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 700 रुपए के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

घरेलू फार्मा और हॉस्पिटल शेयरों पर है पॉजिटिव नजरिया, केमिकल और होटल थीम भी है पसंद – आलोक अग्रवाल

इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में भी तेजी आती दिख सकती है। राहुल शर्मा को एसबीआई का सेट अप बहुत अच्छा लग रहा है। लेकिन ये स्लोमूवर है। हाई बीटा शेयरों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ोदा और केनरा बैंक को देखा जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ोदा में शॉर्ट टर्म में 250-55 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। 810 रुपए का स्तर पार होने पर एसबीआई में भी एक ब्रेक आउट देखने को मिलेगा और तकरीबन 850 रुपए तक के मूव इस स्टॉक में भी बनेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com