कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रे़डिंग – market closed lower on first day of trading week today experts made investors trade in tata elxsi nbcc bajaj auto balaji amines stocks

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डेल्हीवरी, डिवीज लैब, एस्ट्रल, एनबीसीसी और यूनियन बैंक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीडीएसएल, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सीईएससी, बजाज ऑटो और एनसीसी में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि वोडाफोन आइडिया, पतंजलि फूड्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इटरनल और इंडस टावर्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि जीएमआर एयरपोर्ट्स, पीबी फिनटेक, नायका, ग्रासिम, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा एलेक्सी, एनबीसीसी, बजाज ऑटो और बालाजी अमाइंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Tata Elxsi

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Tata Elxsi के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 6400 के स्ट्राइक वाली कॉल 82.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 105 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 40 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः NBCC Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से NBCC के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 122/124 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 111 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 114 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Dealing Room Check: इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूटेंगे दोनों स्टॉक्स

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Bajaj Auto

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Bajaj Auto पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 8850 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8719 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 9000 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Balaji Amines

SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Balaji Amines के स्टॉक में 1430 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1800 से 2000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com