
आतंकी सैफुल्लाह को उसके आका ने दी थी सलाह
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सौ से ज़्यादा आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया है लेकिन अभी कई आतंकी बचे हैं, जो अब भी पाकिस्तान में मौज काट रहे हैं। लेकिन अब इनकी भी ख़ैर नहीं। इसका सबूत कल सरेआम सिंध प्रांत में दिखा, जब लश्कर कमांडर आतंकी सैफ़ुल्लाह के मौत की खबर आई। सैफ़ुल्लाह ख़ालिद को उसके आका हाफ़िज़ सईद ने छिपे रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद वह अंडरग्राउंड था और सैफ़ुल्लाह की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।
कल मारा गया था लश्कर कमांडर सैफुल्लाह
लश्कर ए तैयबा का आतंकी सैफ़ुल्लाह खालिद कल यानी रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया है। उसकी मौत से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के चीफ हाफ़िज़ सईद ने सैफ़ुल्लाह को छिपने की सलाह दी थी और इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद से सैफुल्लाह अंडरग्राउंड था। इसी बीच रविवार को पता चला कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने सैफ़ुल्लाह को मार डाला है।
सैफ़ुल्लाह ने भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया था और फिलहाल वह भारत में घुसपैठ की साज़िश रच रहा था।
सैफुल्लाह को आतंकियों ने दी अंतिम विदाई
सैफुल्लाह सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में रहता था। रविवार को जैसे ही अपने घर से बाहर निकल कर कुछ दूर गया कि मतली फलकारा चौक के पास कुछ बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी। सैफुल्लाह जब तक जिंदा था तब तक पाकिस्तानी सेना ने उसे अपना नहीं माना, हर बार उसके पाकिस्तान में होने से इनकार करती रही लेकिन जैसे ही सैफुल्लाह मरा उसे पाकिस्तान का नेशनल फ्लैग मिल गया। उसके कफन के उपर पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लगाया गया। सैफुल्लाह के जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उसके लिए आखिरी नमाज़ पढ़ी गई। सैफुल्लाह को अंतिम विदाई देने कई आतंकियों के साथ सिंध में लश्कर का टॉप कमांडर फैसल नदीम भी आया था।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in