Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी गई. लेकिन बंद होते वक्त बाजार लाल निशान में जा पहुंचा. सेंसेक्स 271 अंक टूटकर 82,059 पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंक कमजोर होकर 24,945 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 65 अंक चढ़कर 55,420 पर बंद हुआ.
वहीं अगर हम सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी और FMCG में आज बिकवाली देखी गई. जबकि ऑटो, फार्मा और मेटल तेजी के साथ काबोर बंद करते नजर आए.
NIFTY LOSERS
ETERNAL LIMITED -3%
Grasim -2.9%
Tata Consumer Prod -1.8%
Infosys -1.7%
NIFTY GAINERS
Bajaj Auto +4.1%
Shriram Finance +1.95
Hero Motocorp +1.2%
Power Grid +1%
Nifty IT Losers
Mphasis -2.6%
Coforge Ltd -2%
Infosys -1.8%
TCS -1.3%
RESULT STOCKS
Mukand -9.3%
ZEN TECH +5%
JG Chemicals -4.8%
CreditAccess GrameeN -7%
सुबह हरे निशान में खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आज हल्की तेजी देखी गई. उसके बाद सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करने लगा. हालांकि थोड़ी देर फिर से हरे निशान में आ गया. ओपनिंग की बात करें तो सेंसेक्स 24 अंक चढ़कर 82,354 पर खुला. निफ्टी 14 अंक टूटकर 25,005 पर खुला. बैंक निफ्टी 28 अंक टूटकर 55,326 पर खुला.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो और आईटी इंडेक्स में बिकवाली देखी गई. वहीं मेटल और फार्मा सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
आखिरी डेढ़ घंटे के बड़े सवाल:
1. आज फिर 25000 के ऊपर बंद हो पाएगा निफ्टी?
2. किन लेवल्स के नीचे बंद होने पर है खतरा?
3. किस लेवल के ऊपर बढ़ेगी तेजी?
4. बैंक निफ्टी दे रहा है बड़े ब्रेकआउट के संकेत?
5. AGR याचिका रद्द, अब Voda Idea में क्या करें?
6. कैश मार्केट के शेयरों में तगड़ी तेजी, क्या खरीदें?
2 PM EDITOR’s TAKE
– पूरे दिन बेहद सीमित दायरे में कारोबार
– 24900 के नीचे हल्की कमजोरी का संकेत
– 25100 के ऊपर निकलने पर बढ़ेगी तेजी
– 25100 के ऊपर टिकने पर 25200-25275 तक का अगला टार्गेट
– निफ्टी में सुस्ती लेकिन बाजार में भरपूर एक्शन
– बैंक निफ्टी का 55500 के ऊपर टिकना अच्छा संकेत
– इंट्राडे 55700 और क्लोजिंग 55650 के ऊपर होने पर आएगा बड़ा ब्रेकआउट
– तब बैंक निफ्टी अगला टार्गेट 55925-56000 तक का होगा
– मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी अच्छी तेजी के मौके
– अच्छी क्वालिटी और मजबूत नतीजों वाले शेयरों पर करें फोकस
AGR याचिका रद्द, Voda Idea में क्या करें?
– AGR याचिका रद्द होना निश्चित रुप से निगेटिव
– पहले से आशंका थी कि ऐसा ही होगा
– अगर पुनर्विचार याचिका मान ली जाती तो बड़ा सरप्राइज होता
– बड़ा सवाल ये कि कंपनी बचेगी या डूब जाएगी
तीन तरीके से बच सकती है Voda Idea
1. सरकार किसी भी तरह से AGR बकाए को लेकर मदद करे या बचे हुए कर्ज को भी इक्विटी में बदले
2. Vodafone और बिड़ला ग्रुप कंपनी में और पूंजी डाले
3. कंपनी अच्छे मुनाफे के साथ कारोबार करके कर्ज चुकाए
STOCK IN ACTION
CDSL:
– मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में अच्छी तेजी
– बैन से बाहर आते ही शेयर में तेज उछाल
AB Fashion:
– टेक्सटाइल शेयरों में अच्छी तेजी का माहौल
– शेयर में अच्छे ब्रेकआउट के साथ तेजी
Bajaj Auto:
– टू-व्हीलर्स शेयरों में अच्छी रफ्तार
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
BAJFINANCE
NTPC
TATAMOTORS
BAJAJFINSV
ASIANPAINT
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
HCLTECH
INDUSINDBK
TCS
ETERNAL
INFY
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही. डाओ जोंस 325 अंकों की उछाल के साथ करीब दो महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. नैस्डैक 100 अंक चढ़कर तीन महीने की ऊंचाई के करीब पहुंचा, वहीं S&P 500 लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, सोमवार सुबह डाओ फ्यूचर्स में 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी. जापान का निक्केई भी 125 अंक नीचे है, जबकि GIFT निफ्टी 25075 के पास सपाट कारोबार करता नजर आया.
कमोडिटी बाजार का क्या है हाल?
कमोडिटी बाजार की बात करें तो शुक्रवार को गिरावट के बाद सोना आज 60 डॉलर उछलकर 3250 डॉलर के पास पहुंच गया, जबकि चांदी भी हल्की बढ़त के साथ 33 डॉलर के करीब रही. भारत में सोना 750 रुपए गिरकर 92,500 के नीचे और चांदी 600 रुपए की गिरावट के साथ 95,300 के नीचे बंद हुई. कच्चे तेल की कीमतों में डेढ़ प्रतिशत की तेजी रही और वह 65 डॉलर के पार पहुंच गया.
शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने जमकर खरीदारी की. FIIs ने कैश सेगमेंट में 8800 करोड़ रुपए की खरीदारी करते हुए कुल 4650 करोड़ रुपए का नेट निवेश किया, जबकि DIIs ने 5200 करोड़ रुपए लगाए.
कैसे रहे तिमाही नतीजे?
कॉरपोरेट सेक्टर में Divis Labs ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए, वहीं Delhivery ने घाटे से मुनाफे की ओर कदम बढ़ाते हुए दमदार प्रदर्शन किया. आज बाजार की नजर BEL और Power Grid के नतीजों पर रहेगी. वायदा बाजार में Petronet LNG, PI Industries, DLF और IRB Infra के नतीजे भी फोकस में रहेंगे.
टेलीकॉम कंपनियां आज सुर्खियों में रहेंगी. Bharti Airtel ने AGR बकाए में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, वहीं Vodafone Idea की AGR छूट पर आज सुनवाई होनी है.
सरकार ने बांग्लादेश से सड़क मार्ग से आने वाले कपड़े, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक जैसे उत्पादों के 42% आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब ये उत्पाद केवल कोलकाता और मुंबई के बंदरगाहों पर ही उतर सकेंगे.
सेबी का आया आदेश
SEBI ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) को जारी होने वाले ODI नियमों की समयसीमा छह महीने बढ़ाकर 17 नवंबर कर दी है. म्यूचुअल फंड्स में अप्रैल महीने में रिकॉर्ड SIP निवेश के बाद निवेशकों की नजर अब उन फंड्स पर है, जो सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं. इस पर चर्चा के लिए सुबह 11 बजे “Mutual Fund Master Class” में अनिल सिंघवी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
Read More at www.zeebiz.com