raid 2 box office collection day 19 film becomes ajay devgn careers 5th biggest film surpasses total dhamaal collection

Raid 2 Box Office Collection Day 19: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है जैसा कमाल इस साल रिलीज हुई अब तक की किसी बॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया, सिवाय विक्की कौशल की छावा के. फिल्म चुपचाप कमाई करते-करते कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना चुकी है.

1 मई को रिलीज हुई रेड 2 ने जाट, केसरी 2, रेट्रो, हिट 3 जैसी फिल्मों का सामना किया. इसके बाद, हाल में ही रिलीज हुई दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का सामना कर रही है. इनमें पहली है टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल 8 और दूसरी है फाइनल डेस्टिनेशन की छठवीं किस्त. इसके बावजूद रेड 2 की स्पीड बरकरार है.

Raid 2 Box Office Collection

फिल्म मेकर्स ने फिल्म की कमाई से जुड़ा 18 दिनों का ऑफिशियल डेटा बताया है. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 98.89 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 41.33 करोड़ रुपये और तीसरे वीकेंड 13.45 करोड़ कमाते हुए टोटल 153.67 करोड़ रुपये कमा लिए.

सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़ा आज का शुरुआती डेटा भी अपडेट हो चुका है जिसके मुताबिक, फिल्म 4:20 बजे तक 0.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 154.39 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.

रेड 2 बनी अजय देवगन ने आज तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड

रेड 2 ने कल अजय देवगन की पिछले साल आई फिल्म शैतान (149.49 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया. अब आज उनके करियर की एक और बड़ी फिल्म टोटल धमाल को भी पीछे कर दिया है. बता दें टोटल धमाल ने 154.23 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

रेड 2 बनी अजय देवगन की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म

इसी के साथ रेड 2 अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में आप नीचे देख सकते हैं.

  1. तान्हाजी द अनसंग वॉरियर- 279.55 करोड़ रुपये
  2. सिंघम अगेन- 268.35 करोड़ रुपये
  3. दृश्यम 2- 240.54 करोड़ रुपये
  4. गोलमाल अगेन- 205.69 करोड़ रुपये
  5. रेड 2- 155 करोड़ रुपये के ऊपर (कमाई अभी जारी है)


रेड 2 का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई (Raid 2 Worldwide Box Office Collection)

रेड 2 ने सैक्निल्क के मुताबिक, 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 201.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर और अमित स्याल की इस फिल्म को सिर्फ 48 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. यानी फिल्म 4 गुना कमाई करते हुए फाइनली ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.

Read More at www.abplive.com