China did not provide defense support to Pakistan Chinese foreign Ministry Spokesperson Mao Ning clarification operation sindoor Xi Jinping | भारत में तुर्किए के बायकॉट से डरा चीन, बोला

China India News: भारत ने 7 से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर ड्रोन, मिसाइल और बम से हमले किए. भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ चीन के बनाए हथियारों की नाकामी भी पूरी दुनिया के सामने आ गई. इस संघर्ष में चीन ने चुपके से पाकिस्तान का साथ दिया. ड्रैगन ने न सिर्फ हथियारों की सप्लाई की, बल्कि सैटेलाइट, रडार और इंटेलिजेंस के जरिए पाकिस्तान का सपोर्ट किया था. हालांकि चीन ने कहा कि उसने पाकिस्तान की मदद नहीं की.

हम दोनों देशों से संबंध को देते हैं महत्व- चीन 

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं. हम दोनों देशों से संबंध को बहुत महत्व देते हैं.” चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से चीन का रुख निष्पक्ष रहा है. चीन ने दोनों पक्षों से शांत रहने और आगे तनाव बढ़ने से बचने के लिए संयम बरतने का आह्वान किया है.

माओ निंग ने कहा, “हम भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का समर्थन और स्वागत करते हैं. चीन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.” ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी हथियार और लड़ाकू विमान गंभीर संकट के समय कुछ खास असर नहीं दिखा सके.

पाकिस्तान को सपोर्ट करने के कारण भारत में तुर्किए का बॉयकॉट हो रहा है. न केवल ट्रैवल कैंसिलेशन बढ़े हैं, बल्कि सेब और मार्बल सहित तुर्किये से इंपोर्ट किए जाने वाले हर सामान का बॉयकॉट किया जा रहा है. भारत में अपना कारोबार कर रही तुर्किए की कंपनियों का इस समय बुरा हाल है. इसको देखते हुए चीन डर गया है.

चीनी हथियारों पर भारी पड़े मेड इन इंडिया हथियार

चीन को पाकिस्तान को डिफेंस सपोर्ट देना महंगा पड़ा गया, क्योंकि दुनिया ने देखा कि मेड इन इंडिया हथियारों को सामने चीन का हथियार फुस्स साबित हुआ. लाहौर में चीन का बना एयर डिफेंस रडार भारतीय हमले में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ. पंजाब (पाकिस्तान) के चुनियां एयरबेस में तैनात चीन का वाईएलसी-8ई एंटी-स्टील्थ रडार पूरी तरह तबाह कर दिया गया.

चीन से मिले ड्रोन और एआर-1 लेजर गाइडेड मिसाइलें, जो पाकिस्तान ने भारत पर दागीं, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने चीन का बना एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था ताकि भारतीय मिसाइलों और विमानों को रोका जा सके, लेकिन भारत ने इन सिस्टम्स को आसानी से जाम कर दिया और बिना रुकावट पाकिस्तान के अंदर तक हमला किया.

चीन ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार

इन सिस्टम्स की विफलता पर चीन में भी चर्चा हुई और कई चीनी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इसके लिए पाकिस्तान की कम ट्रेनिंग और खराब ऑपरेशन प्लानिंग को जिम्मेदार ठहराया. भारतीय अधिकारियों ने होशियारपुर में एक पीएल-15 मिसाइल का टुकड़ा बरामद किया, जो जमीन पर गिरा मिला था.

Read More at www.abplive.com