Editor’s Take: शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने जमकर खरीदारी की. FIIs ने कैश सेगमेंट में 8800 करोड़ रुपए की खरीदारी करते हुए कुल 4650 करोड़ रुपए का नेट निवेश किया, जबकि DIIs ने 5200 करोड़ रुपए लगाए. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि FIIs-DIIs की बड़ी खरीदारी के बाद भी सुस्ती क्यों? क्या हैं निफ्टी के अगले बड़े टार्गेट? रिटेल के लिए है फिर से एक्टिव होने का वक्त? क्या ‘D Street’ पर होगा ‘D-Day’? इन सभी सवालों पर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
FIIs-DIIs की बड़ी खरीदारी के बाद भी सुस्ती क्यों?
– शुक्रवार को FIIs और घरेलू फंड्स ने कैश में `5187 Cr की खरीदारी की
– दोनों की कुल मिलाकर `14018 Cr की खरीदारी
– शुक्रवार को Bharti और JSW Infra में `14099 Cr की दो बड़ी ब्लॉक डील
– यानि कैश के आंकड़ों में है ब्लॉक डील का एडजस्टमेंट
– FIIs ने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में `4185 Cr की बड़ी बिकवाली की
– ब्लॉक डील हटाकर नेट-नेट बिकवाली इसलिए शुक्रवार को बाजार रहे सुस्त
MOODY’S ने किया US को डाउनग्रेड
– सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग AAA से घटाकर Aa1 कर दिया
– बढ़ते कर्ज की वजह से क्रेडिट रेटिंग में कटौती
– 2035 तक अमेरिका में 9% तक बजट घाटे का अनुमान
– कर्ज पर बढ़ते ब्याज से बजट घाटा बढ़ने की आशंका
– ट्रंप की टैक्स पॉलिसी से 10 साल में घाटा और बढ़ेगा
– राजनीतिक असहमति की वजह से समस्या और बढ़ने का खतरा
US की रेटिंग घटने का क्या असर?
– रेटिंग घटने की वजह से डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स 200 पॉइंट से ज्यादा कमजोर
– राहत की बात ये कि रेटिंग घटाने की वजह ग्रोथ की चिंता नहीं
– नहीं तो अमेरिकी बाजारों में गिरावट तेज होती
– हमारे लिए अमेरिका की रेटिंग घटना न्यूट्रल
क्या हैं निफ्टी के अगले बड़े टार्गेट?
– गुरुवार के बड़े ब्रेकआउट के बाद शुक्रवार को सुस्त रहे बाजार
– आज कल एक दिन बड़े उछाल के बाद दूसरे दिन थोड़ी सुस्ती का है ट्रेंड
– वैसे 25000 के ऊपर निफ्टी ने दिया एक और ब्रेकआउट
– निफ्टी की सपोर्ट रेंज अब ऊपर आई, 24500-24675 नई रेंज
– 25200-25275 छोटा टार्गेट, इसके ऊपर 25625-25800 बड़े टार्गेट
– बैंक निफ्टी पर अब 54450-54600 सपोर्ट रेंज
– बैंक निफ्टी 55650 के ऊपर बंद होने पर 56100 के ऊपर बनेगा नया लाइफ हाई
– अब भी बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी ज्यादा मजबूत
रिटेल के लिए फिर से एक्टिव होने का वक्त?
– बाजार में फिर लौट रहा है भरोसा और वॉल्यूम
– ज्यादातर ग्लोबल और लोकल ट्रिगर तेजी के पक्ष में
– ऐसे में बाजार में फिर से एक्टिव होने का है समय
– पिछली बार की गलतियों से सीखकर रखें सावधानी
– सिर्फ अच्छी क्वालिटी के मजबूत नतीजों वाले शेयर खरीदें
– ओवरट्रेडिंग ना करें, बेहतर है कैश मार्केट के शेयरों में निवेश करें
– सेक्टर रोटेशन पर ध्यान दें
– पुरानी पोजीशन में कॉस्ट के नजदीक आने पर Review करें
– जरूरत हो तो पुरानी पोजीशन बेचकर नए और बेहतर शेयर खरीदें
क्या ‘D Street’ पर होगा ‘D-Day’?
– आज ‘D’ अक्षर की दो कंपनियां दलाल स्ट्रीट पर करेंगी कमाल
– Divi’s और Delhivery के दमदार नतीजे
Read More at www.zeebiz.com