Anu Aggarwal on Bollywood-Underworld Connection: 90 के दशक में फिल्म आशिकी से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने बेहद कम समय में शोहरत पा ली थी. लेकिन 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया था और वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं. अब हाल ही में हसीना ने एक इंटरव्यू में हसीना ने बताया कि बॉलीवुड पर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का कंट्रोल रहता था.
पढ़ें :- मुझे नरक और पाकिस्तान में से चुनना पड़े तो मैं नर्क ही चुनूंगा…, Javed Akhtar ने ट्रोलर्स को दिया ये मैसेज
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे किए. जिसने हर किसी को चौंका दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के कनेक्शन पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- ‘पहले फिल्में बनाना डर्टी बिजनेस था. मुझे अब का तो नहीं पता है कि अब इंडस्ट्री कैसे चलती है लेकिन सालों पहले ये अंडरवर्ल्ड के कंट्रोल में थी.
उस वक्त सबकुछ अंडर-द-टेबल होता था. दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इस पर राज करते थे. उस दौर में इंडस्ट्री में जो भी पैसा आता था वो अंडरवर्ल्ड से ही आता था और सभी चीजें अंडरवर्ल्ड के हिसाब से ही चलती थीं. यह पूरी तरह से अलग सेनेरियो था.’ अनु अग्रवाल ने इस दौरान ये भी बताय कि आशिकी हिट होने के बाद उन्हें शाह रुख खान जैसा स्टारडम मिला था.
एक्ट्रेस ने कहा- ‘उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना बहुत मुश्किल था. मेरे बिल्डिंग के नीचे मेरे फैंस खड़े रहते थे. ठीक वैसे ही जैसे आज शाहरुख खान के लिए होता है. किस्मत की बात थी कि यह एक MLA-MP की बिल्डिंग थी, इसलिए हमें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी’.
पढ़ें :- Video: मां रवीना टंडन को ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया कॉपी, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश
बता दें, हसीना ने डेब्यू करने के थोड़े समय बाद ही बॉलीवुड से दूरी बना ली. इस बार में उन्होंने कहा कि- ‘मैंने इंडस्ट्री किसी निगेटिविटी या फिर उदासी से नहीं छोड़ी, मैंने वो सबकुछ पा लिया था, जिसकी लोगों को चाहत होती है. मैं अपनी पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान देना चाहती थी, इसलिए फिल्मों से दूर हो गई.’
पढ़ें :- Dipika Kakar Health Update: लिवर ट्यूमर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ हॉस्पिटल के बिस्तर पर नजर, वायरल हुआ वीडियो
Read More at hindi.pardaphash.com