iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स हुए कंफर्म, 6800mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

iQOO Neo 10 Pro Plus
Image Source : FILE
आईकू नियो 10 प्रो प्लस

iQOO Neo 10 को भारत में अगले सप्ताह 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iQOO Neo 10 Pro+ के बारे में भी जानकारी सामने आई है। आईकू का यह फोन 6800mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स कंफर्म किए हैं। iQOO Neo 10 Pro+ को चीनी मार्केट में कल यानी 20 मई को पेश किया जाएगा। इसके साथ कंपनी iQOO Pad 5 सीरीज, iQOO Watch 5 को भी लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Neo 10 Pro+ में 6,800mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर महज 25 मिनट में 70% बैटरी चार्ज कर सकता है। फोन में 10 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप गेमिंग के लिए मिलेगा। वहीं, इस फोन पर 18 घंटे से ज्यादा शॉर्ट वीडियो देखा जा सकता है। इस फोन में बाईपास चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जो फोन को चार्जिंग के दौरान गर्म होने से बचाएगा।

iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स (संभावित)

iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जो 2K रेजलूशन को सपोर्ट करेगी। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz तक हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक की है। आईकू का यह फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें इमेज के लिए डेडिकेटेड Q2 चिप दिया जा सकता है।

इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही, कंपनी इसमें अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। हाल ही में इसे AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जहां इसे 33,11,557 का स्कोर प्राप्त हुआ है। 

iQOO के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP के तीन कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें वाइड एंगल, अल्ट्रा वाइड एंगल और टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। iQOO का यह फोन भारत में आने वाले कुछ महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

Read More at www.indiatv.in