HAL का मेगा फ्यूचर प्लान : अनमैंड कॉम्बैक्ट एयर व्हीकल पर खास फोकस,12 टन के ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर IMRH पर काम जारी – hal mega future plan special focus on unmanned combat air vehicle work on 12 tonne twin engine helicopter imrh continues

HAL news : अब तक तेजी से भाग रहे डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। HAL, मझगांव डॉक, मिश्रधातु निगम (MIDHANI), गॉर्डन रीच (GRSE) जैसे शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। ओलरऑल डिफेंस शेयरों में तेजी कायम है। ऑपरेशन सिंदूर ने डिफेंस में मेड इन इंडिया दुनिया को ताकत दिखा दी है। देश भारत की डिफेंस कंपनियों के फ्यूचर प्लान जानना सुनना चाहता है। इसी सिलसिल में सीएनबीसी-आवाज़ ने HAL के नए CMD डॉ डी के सुनील से खास बातचीत की। किसी चैनल को दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि HAL तेजी से R&D पर फोकस कर रहा है और अगले 5 सालों बड़ी तेजी के साथ मेगा प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

HAL का मेगा फ्यूचर प्लान

इस बातचीत में डॉ डी के सुनील ने बताया कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। कंपनी का फोकस कार्य दक्षता और समय पर डिलीवरी से डिलिवरी करने पर है। कंपनी की ऑर्डर बुक 1.9 लाख करोड़ से ज्यादा है। अगले साल ऑर्डरबुक में बढ़ोतरी मुमकिन है। कंपनी का क्षमता विस्तार और R&D पर ज्यादा फोकस है। नासिक यूनिट से जून में पहला LCA का उत्पादन पूरा हो जाएगा। कोरटपुर यूनिट से 240 AL 31FP एयरो इंजन्स के उत्पादन में तेजी लाई जा रही है।

टुमाकुरू यूनिट से LUH और LCH का उत्पादन और बढ़ा रहे हैं। कंपनी की सभी यूनिट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस बढ़ा है। LCA की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 1000 रुपए करोड़ का निवेश किया जाएगा। हर साल R&D में 3000 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। कंपनी के पास 17000 करोड़ रुपए की प्रोजेक्ट पाइपलाइन है। LCA MK-2 पर ADA के साथ मिलकर काम चल रहा है। सभी 156 LCH की डिलिवरी अगले 6 साल में हो जाएगी। 83 LCA का उत्पादन चालू है। 4-5 साल में इनकी डिलिवरी संभव है।

उन्होंने आगे कहा कि HAL तेजी से R&D में खर्च बढ़ा रहा है और नए वारफेयर के चलते कंपनी का फोकस अनमैंड कॉम्बैक्ट एयर व्हीकल (Unmanned combat air vehicle) पर है। UCAV के रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम चल रहा है। जैगुअर सिमुलेटर (JAGUAR SIMULATOR) को इंस्टॉल किया गया है। 12 टन के ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर IMRH पर काम जारी है। इस साल 97 LCA का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। LCA MK-1A की डिलिवरी इस साल चालू हो जाएगी। इस साल R&D पर करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं, उत्पादन क्षमता पर करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com