सोने का बढ़ा भाव, एक ही दिन में इतना महंगा हो गया गोल्ड

Gold Rate Today: कमोडिटी बाजार में भी इन दिनों काफी हलचल देखी जा रही है. सोना आज फिर से महंगा हो गया है. गोल्ड 754 अंक चढ़कर 93195 पर जा पहुंचा है. यही हाल चांदी का भी रहा. सिल्वर MCX पर 292 अंक की तेजी के साथ 95610 पर कारोबार कर रहा है. घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही थी. अब अचानक से बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. चलिए इंटरनेशनल बाजार का हाल जान लेते हैं. 

कमोडिटी बाजार का क्या है हाल?

कमोडिटी बाजार की बात करें तो शुक्रवार को गिरावट के बाद सोना आज 60 डॉलर उछलकर 3250 डॉलर के पास पहुंच गया, जबकि चांदी भी हल्की बढ़त के साथ 33 डॉलर के करीब रही. भारत में सोना 750 रुपए गिरकर 92,500 के नीचे और चांदी 600 रुपए की गिरावट के साथ 95,300 के नीचे बंद हुई. कच्चे तेल की कीमतों में डेढ़ प्रतिशत की तेजी रही और वह 65 डॉलर के पार पहुंच गया.

सर्राफा बाजार में कैसा है गोल्ड?

पिछले हफ्ते 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 2,300 रुपए से अधिक की कमी देखने को मिली थी. इसके साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 2,375 रुपए कम होकर 91,484 रुपए हो गई है, जो कि पहले 93,859 रुपए थी. इसके साथ 22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 83,799 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 85,975 रुपए पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 70,394 रुपए से कम होकर 68,613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 

 

Read More at www.zeebiz.com