HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics (HAL) को जल्द 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Light Combat Aircraft) का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इस बारे में बातचीत एडवांस लेवल पर पहुंच गई है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को दिए अपने पहले इंटरव्यू में HAL के नए CMD डॉ. डी के सुनील ने कहा कि अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल का कंपनी जल्द उत्पादन करेगी। फिलहाल कंपनी की 1.9 लाख करोड़ की दमदार ऑर्डरबुक है। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी करने को कहा है जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.37 बजे 1.92 परसेंट या 94.50 रुपये गिरकर 5030.35 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर कहा कि इसमें 4Q EBITDA अनुमान से 4% ज्यादा देखने को मिला। मैनेजमेंट के मुताबिक 30-31% मार्जिन बरकरार रखना संभव है। इसमें 38.7% के साथ मार्जिन ने सरप्राइस किया है। 3-5 साल में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद भी जताई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6575 रुपये तय किया है।
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
मॉर्गन स्टैनली ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5092 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन और नए ऑर्डर का आउटलुक मजबूत नजर आया है। एग्जीक्यूशन को लेकर सुस्त गाइडेंस से चिंता नजर आई है। रिस्क-रिवॉर्ड संतुलित होने से इक्वलवेट रेटिंग दी है। FY26 के लिए 8-10% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 27% से बढ़ाकर 31% किया है। FY27 अनुमान के मुताबिक 35x पर P/E देखने को मिला है।
जेपी मॉर्गन ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने 1-2 साल के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर का गाइडेंस दिया है। FY26 और उसके बाद भी EBITDA मार्जिन में मजबूती संभव है। सुस्त रेवेन्यू गाइडेंस से शेयर में तेजी का मोमेंटम घट सकता है। ब्रोकरेज स्टॉक पर ओवररेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6105 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Read More at hindi.moneycontrol.com