पाकिस्तान से प्रेम दिखाकर बुरा फंसा तुर्की, एक फैसले से 200 मिलियन डॉलर का नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। इस विवाद में तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने भारत पर जिन हथियारों से हमला किया, वे तुर्की से प्राप्त किए गए थे। इससे यह स्पष्ट हो गया कि तुर्की, पाकिस्तान के साथ खड़ा है। अब भारत में तुर्की को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है और ‘Boycott Turkey’ मुहिम शुरू हो गई है।

इसी बीच भारत सरकार के एक फैसले से तुर्की की एक प्रमुख कंपनी को 200 मिलियन डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है। गुरुवार को भारत सरकार ने तुर्की की एविएशन कंपनी Celebi Aviation के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे दी गई सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।

—विज्ञापन—

यह कंपनी भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रदान कर रही थी। सरकार के इस निर्णय के बाद महज दो दिनों में कंपनी की वैल्यूएशन (मूल्यांकन) एक तिहाई घट गई।

इतना ही नहीं, कंपनी के साथ भारत में कार्यरत लगभग 3,800 कर्मचारियों की नौकरियों पर भी संकट मंडराने लगा है। हवाई अड्डा संचालन के लिए सेलेबी को दी गई सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद कंपनी को लगभग 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जो उसके वैश्विक राजस्व का एक तिहाई हिस्सा है।

—विज्ञापन—

भारत सरकार की ओर से यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के मद्देनजर उठाया गया है। नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर 2022 को सुरक्षा मंजूरी प्रदान की गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Air India Advisory: इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने भी की 8 शहरों की फ्लाइट कैंसिल, पढ़ें एडवाइजरी

सेलेबी एविएशन देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर सेवाएं प्रदान कर रही थी, जिनमें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे संवेदनशील और बड़े एयरपोर्ट शामिल हैं। यह कंपनी ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो सेवाएं और एयरसाइड ऑपरेशंस जैसे उच्च सुरक्षा वाले कार्यों में शामिल थी।

Read More at hindi.news24online.com