दादाजी ने ‘सात समंदर पार’ पर किया गजब डांस, देख लोग बोले – 7 समंदर पार जाने से कोई रोक नहीं सकता

VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया हर रोज कोई ना कोई वीडियो या तस्वीर वायरल हो जाती है, कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं तो कुछ रुला जाते हैं। आए दिन कुछ नया हमें सोशल मीडिया पर देखने तो मिलता है। आज हमें ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर मिला जब हमने इसे देखा तो हम अपनी हंसी नहीं रोक पाए और दादाजी के हुनर को देखकर चकित रह गए कि कैसे वो इस उम्र में भी ऐसा डांस कर सकते हैं।

पढ़ें :- Video: मां रवीना टंडन को ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया कॉपी, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दादाजी ‘सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई’ गाने पर धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दादाजी उम्र को मात देकर ऐसे डांस मूव्स कर रहे हैं कि जवान लड़के को भी फेल कर दें। वीडियो में डांस को और भी लोग कर रहे हैं कि लेकिन जैसा डांस दादाजी कर रहे हैं, कोई उनके आस-पास भी नहीं दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ये वीडियो @RealTofanOjha नाम के यूजर ने ‘दादाजी को 7 समुंदर पार जाने से कोई नहीं रोक सकता’ कैप्शन के साथ शेयर किया है। दादाजी के डांस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, दादाजी तो अब इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेरने निकले हैं — रोक सके कोई तो रोक ले!। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, दादाजी की हिम्मत और साहस को सलाम! 7 समुंदर पार करने का उनका जज्बा अद्वितीय है। उनकी आत्मविश्वास और उत्साह से भरी हुई बातें हंसने पर मजबूर कर देती हैं। एक अन्य ने लिखा, बाबा जी बहुत सुंदर डांस कर रहे हैं ये सात समुंदर पार जरुर पहुंचेंगे।

 

Read More at hindi.pardaphash.com