ज्योति मल्होत्रा के बाद अब यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ, पुरी में हुई थी दोनों की मुलाकात, सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट

Jyoti Malhotra and YouTuber Priyanka Prajapati
Image Source : SOCIAL MEDIA
ज्योति मल्होत्रा और यूट्यूबर प्रियंका प्रजापति

सोशल मीडिया पर मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी हिसार पुलिस द्वारा कई महीनों की निगरानी और जांच के बाद की गई। साथ ही छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा के जासूसी के तार अब ओडिशा के पुरी से भी जुड़ रहे हैं।

4 महीने पहले पुरी का किया था दौरा

जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा कई सालों से भारतीय सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान को भेज रही थीं। सबसे गंभीर बात ये है कि ज्योति ने लगभग 4 महीने पहले ओडिशा के पुरी का दौरा किया था, जहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर और अन्य अहम स्थानों की फोटो और वीडियो ली। इससे सुरक्षा एजेंसी अब अलर्ट हो गई हैं।

संवेदनशील इलाके और सरकारी संस्थानों की जुटाई थी जानकारी

जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि ज्योति ने पुरी में रहकर कुछ संवेदनशील इलाके और सरकारी संस्थानों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर डिजिटल टूल्स की मदद से पाकिस्तान भेजी हो सकती है।

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ

इसी सिलसिले में पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की जा रही है। प्रियंका और ज्योति की यूट्यूब के जरिए जान-पहचान हुई थी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि प्रियंका की भूमिका सिर्फ एक दोस्त तक सीमित थी या वह भी किसी तरह इस जानकारी के लेन-देन में शामिल थीं।

प्रियंका सेनापति ने दी सफाई 

इस पर प्रियंका सेनापति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा, ‘ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और हमारी मुलाकात यूट्यूब के माध्यम से हुई थी। मुझे उनके ऊपर लगे आरोपों की कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पता होता कि वह देश के खिलाफ जासूसी कर रही हैं, तो मैं कभी संपर्क में नहीं रहती।’

जांच एजेंसी को सहयोग करने का वादा

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन्हें सिर्फ कंटेंट क्रिएशन के प्रोफेशनल दायरे में जानती थी और ये खबर सुनकर मैं खुद हैरान हूं। अगर किसी जांच एजेंसी को मुझसे कोई जानकारी चाहिए तो मैं पूरा सहयोग करूंगी।’

सुरक्षा एजेंसियां हैं चौकन्ना

इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर सामान्य दिखने वाले कंटेंट क्रिएटर्स का इस तरह गंभीर अपराधों में शामिल होना चिंता का विषय बन गया है।

और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

इस मामले में जांच अभी जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। साथ ही सरकार अब डिजिटल निगरानी को और सख्त करने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

Read More at www.indiatv.in