”हमें लगा कि…”साई-शुभमन की आंधी में उड़ी दिल्ली, 10 विकेट से हार के बाद बौखलाएं कप्तान, अक्षर ने इसे बताया हार का दोषी

DC vs GT: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर आईपीएल 2025 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में जीटी को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली (DC vs GT) ने केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 199 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसको जीटी के बल्लेबाजों ने काफी आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि…।

हार के बाद बोले कप्तान

DC Vs GT

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली (DC vs GT) ने केएल राहुल की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 199 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, लेकिन जब डीसी के गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि

”जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट भी बेहतर होता गया। हमें लगा कि हमने बराबर स्कोर बनाया है। एक अच्छा अंत मिला, केएल ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की, लेकिन जीत नहीं मिली। पिछले कुछ मैचों को देखते हुए हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह सकारात्मक था। पावरप्ले में फील्डिंग और गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आई। पहली पारी की तरह गेंद पिच पर नहीं टिकी। उन्होंने विकेट नहीं खोए, जिससे यह आसान हो गया।”

केएल ने खेली धांसू पारी

बीते कुछ मुकाबलों से रनों की तलाश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के खिलाफ 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया। पारी की शुरुआत करने आए केएल पहले गेंद से अंत तक नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने कुल 65 गेंदों पर का सामना किया, जिसमें 112 रन की पारी खेली।

वहीं, उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए तो अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल के बल्ले से 16 गेंदों पर 25 रन निकले तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 21 रन बनाकर दिल्ली (DC vs GT) को 199 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। हालांकि, केएल की शतकीय पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से निकली 21 रन की तूफानी पारी भी दिल्ली को हार से नहीं बचा सकी।

दिल्ली के गेंदबाजों ने किया सरेंडर (DC vs GT)

दिल्ली (DC vs GT) के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, गुजरात आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है जिन्होंने 200 रन के लक्ष्य को 10 विकेट से जीत लिया है तो वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए।

डीसी की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 35 रन दिए थे तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 3 ओवर में 49 रन लुटा दिए। वहीं, युवा लेग स्पिनर विपराज निगम और अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 4-4 ओवर में 37-37 रन लुटाए, लेकिन इस दौरान डीसी का कोई भी गेंदबाज एक विकेट तक नहीं हासिल कर सका।

ये भी पढ़ें- “2 भाई दोनों ने मचाई तबाही”, शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी ने चेज किए 200 रन, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Read More at hindi.cricketaddictor.com