Chirag Paswan Told Why District Administration Stop Prashant Kishor After Rahul Gandhi

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां प्रशांत किशोर एक्टिव हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता भी दौरा कर रहे हैं. इन नेताओं की सक्रियता से प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है. बड़ी बात यह है कि ये नेता जो करना चाह रहे हैं वैसा इन्हें जिला प्रशासन की ओर से नहीं करने दिया जा रहा. दरभंगा में हुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में सभा करने की अनुमति नहीं दी गई तो रविवार (18 मई, 2025) को प्रशांत किशोर को नालंदा के कल्याण बिगहा गांव में नहीं जाने दिया गया. वे लोगों से मिलना चाहते थे. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

चिराग पासवान ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि किसी को भी राजनीतिक द्वेष के कारण नहीं रोका जा रहा है. परिस्थिति के कारण और कोई अव्यवस्था न हो इसलिए स्थानीय प्रशासन इस तरीके का फैसला लेता है. चिराग पासवान रविवार (18 मई, 2025) की देर रात अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे. वे एक श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. यहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया.

‘राहुल गांधी बिहार आएं… मंथन करें’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “हम लोग चाहते हैं कि विपक्ष के नेता बिहार आएं. राहुल जी को तो इतने समय बाद बिहार का याद आ रहा है तो यह अच्छी बात है. राहुल गांधी की लंबे समय तक बिहार में सरकार रही है. बिहार आकर राहुल गांधी को मंथन करना चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि लंबे समय से उनकी सरकार यहां नहीं है और आज की तारीख में उनकी पार्टी सबसे कमजोर है. बिहार में एक समय में उनका मुख्यमंत्री होता था. ऐसे में जरूर आएं और मंथन करें.”

जिलों में ऐसे नेताओं को जिला प्रशासन की ओर से रोकने को लेकर चिराग ने साफ कहा कि हर चीज में विवाद नहीं करना चाहिए. जिले के डीएम-एसपी की बात भी सुननी चाहिए. कहीं आपकी सुरक्षा को लेकर और समाज की सुरक्षा को लेकर उनके पास कोई जानकारी हो. 

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को मिल गया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नेता को सौंपने जा रहे कमान!

Read More at www.abplive.com