India-Pakistan ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 7 मई ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम को उन्हें हवा में ही मार गिराया था। वहीं, 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत के बाद सीजफायर की घोषणा कर दी गयी थी। अब भारतीय सेना की ओर से सीजफायर को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।
पढ़ें :- लश्कर का टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
भारतीय सेना के अनुसार, आज (18 मई 2025) डीजीएमओ स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में तय किए गए युद्ध विराम को जारी रखने का सवाल है, तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है। दरअसल, कुछ मीडिया हाउस रिपोर्ट दावा कर रहे थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम आज खत्म हो रहा है। इसके अलावा, यह भी पूछा जा रहा है कि क्या आज डीजीएमओ स्तर की वार्ता निर्धारित है। हालांकि, सेना के बयान से स्पष्ट हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर रविवार 18 मई को खत्म नहीं हो रहा। यह अनिश्चितकाल तक जारी रहने वाला है।
बता दें कि पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने पिछले दिनों दावा किया था कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत होनी है। इशाक डार ने यह भी कहा कि सीजफायर का समझौता 18 मई तक के लिए था। हालांकि, भारतीय सेना के बयान ने इशाक डार के दावे को खारिज कर दिया है।
Read More at hindi.pardaphash.com