
जियो के पास लिस्ट में सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं।
आज के समय में मोबाइल फोन्स सबसे ज्यादा जरूरी गैजेट बन चुके हैं। हालांकि जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए तब से हर महीने महंगा प्लान लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है। रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ने के बाद मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ग्राहकों की इसी जरूरत को देखते हुए देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी जियो ने अपने पोर्टफोलियो में भी ज्यादा दिन तक चलने वाले रिचार्ज प्लान्स की की संख्या बढ़ा दी हैं।
अगर आप बार बार मंथली रिचार्ज प्लान्स लेकर थक चुके हैं और इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बता दें कि जियो ने अब इसका इंतजाम कर दिया है। Jio ने पोर्टफोलियो में ऐसा रिचार्ज प्लान जोड़ा जिसे लेने के बाद आपको एक साल तक चिरार्ज नहीं कराना पड़ेगा। कंपनी की तरफ से 365 दिन के लिए बेहद सस्ता जुगाड़ कर दिया गया है।
सालभर की टेंशन होगी खत्म
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप पूरे एक साल के लिए टेंशन फ्री होना चाहते हैं तो आप कंपनी के 365 दिन वाले प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। जियो की लिस्ट में 365 दिन वाले दो धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इन प्लान्स में लंबी वैलिडिटी के साथ साथ डेटा, एसएमएस और दूसरी कई सारी सुविधाएं भी ऑफर की जा रही है। आइए आपको जियो का 365 दिन तक चलने वाला सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं।
Jio का सस्ता वार्षिक प्लान
रिलायंस जियो के पास इस समय करीब 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मौजूद है। अपने सभी यूजर्स को कंपनी 365 दिन के लिए 3599 रुपये का सस्ता प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में आपको 365 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। मतलब आप एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज प्लान खत्म होने की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।
जियो के इस रिचार्ज प्लान ने ग्राहकों को बड़ी टेंशन खत्म कर दी है।
सालभर के लिए मिलेगा डेटा
अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर अधिक इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तो आपके लिए यह एनुअल प्लान शानदार रहने वाला है। आपको 3599 रुपये प्लान में 365 दिन के लिए कुल 912GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। जियो का यह प्लान True 5G ऑफर के साथ आता है जिसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको इसमें 64kbps की स्पीड मिलेगी।
प्लान में मिलेंगे कई एक्स्ट्रा ऑफर्स
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इसमें इसमें कुछ एडिशनल बेनेफिट्स भी देता है। इसमें आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो इसमें आपको जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी यूजर्स को 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया नया फीचर, अब मिलेगा नया एक्सपीरियंस
Read More at www.indiatv.in