hamas leader yahya sinwar younger brother mohammed sinwar killed in idf airstrike in khan younis in gaza

IDF killed Mohammed Sinwar: इजरायल की सेना (IDF) ने हमास के टॉप कमांडर और मारे गए हमास के प्रमुख याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार को मार डाला. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा याह्या सिनवार का छोटा भाई मारा जा चुका है. ऐसा लगता है कि मोहम्मद सिनवार की मौत इजरायली सेना की ओर से पिछले हफ्ते गाजा में किए एयर स्ट्राइक में मौत हुई है.

इजरायल के सांसदों के साथ एक क्लोज्ड-डोर मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, “सभी संकेतों के आधार पर मोहम्मद सिनवार खान यूनिस के एक यूरोपियन अस्पताल के मैदान में किए गए हमलों में मारा गया है.”

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिनवार गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार को छोटा भाई था. याह्या सिनवार को इजरायली सुरक्षा बलों ने पिछले साल अक्टूबर महीने में एक सैन्य कार्रवाई में मार गिराया था.

अंडरग्राउंड ढांचों को तबाह कर रही थी इजरायली सेना

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्सेस खान यूनिस में यूरोपियन अस्पताल के अंडरग्राउंड में ढांचों को अपना निशाना बना रही थी, जिसके बारे में बताया गया कि हमास इसका इस्तेमाल कर रही थी.

सऊदी के चैनल अल हदथ के मुताबिक, मोहम्मद सिनवार की लाश को उसके 10 अन्य साथियों की लाशों के साथ अंडरग्राउंड सुरंग से बरामद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के सबूत मिले हैं कि इजरायली सेना के हमले में हमास के मिलिट्री विंग में रफाह ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी मारा जा चुका है.

हालांकि, इजरायली सुरक्षा बलों ने अभी तक सिनवार की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, “इजरायल के हमले में 6 लोगों की जान गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

मोहम्मद दाईफ की मौत के बाद सिनवार ने ली थी जिम्मेदारी

पिछले साल मई महीने में हमास के टॉप मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दाईफ के मारे जाने के बाद मोहम्मद सिनवार को आतंकी ग्रुप के मिलिट्री विंग की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं, मोहम्मद के बड़े भाई याह्या के इजरायली हमलों में मारे जाने के बाद वो गाजा पट्टी में आतंकी ग्रुप हमास के डी फैक्टो लीडर बन गया.

Read More at www.abplive.com