भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाक विदेश मंत्री करेंगे चीन की पहली यात्रा, सुरक्षा सहयोग होगा अहम मुद्दा

इशाक डार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री।
Image Source : AP
इशाक डार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार आगामी सोमवार को चीन की यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वे चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी इस त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए 20 मई को चीन पहुंचेंगे। पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद डार की यह पहली चीन यात्रा होगी।

पाकिस्तानी प्रसारणकर्ता जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह त्रिपक्षीय बैठक क्षेत्रीय व्यापार, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और हालिया घटनाक्रमों विशेषकर भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव के आलोक में क्षेत्रीय स्थिरता की रणनीति पर केंद्रित होगी।

भारत-पाक संघर्ष की पृष्ठभूमि

इस उच्चस्तरीय राजनयिक मुलाकात की पृष्ठभूमि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम समझौते की है। इससे पहले, दोनों देशों के बीच चार दिनों तक परस्पर ड्रोन और मिसाइल हमले हुए थे । भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी।

इसके बाद पाकिस्तान ने 8 से 10 मई के बीच भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया था। दोनों देशों ने अंततः संघर्ष को रोकने पर सहमति जताई, जिसे चीन ने “दोनों देशों के दीर्घकालिक और मौलिक हित में” बताते हुए स्वागत किया।

बैठक के मुख्य मुद्दे

चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्रांस-एशियन कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहलों पर विचार किया जाएगा। खासतौर पर सीमा-पार और अफगानिस्तान की अस्थिरता से उत्पन्न खतरों पर त्रिपक्षीय चर्चा होने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए साझा रणनीतियों पर भी विचार किया जा सकता है। (पीटीआई)

Latest World News

Read More at www.indiatv.in