DC vs GT Pitch Report: आज अरुण जेटली स्टेडियम में किसका रहेगा दबदबा? जानें- पिच रिपोर्ट में सब कुछ

DC vs GT Pitch Report: आज रविवार 18 मई की शाम आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में शुबमन गिल की गुजरात टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने उतरेगी। जबकि मेजबान जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बने रहने की कोशिश करेगी। हालांकि, मैच में हार-जीत का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमों के कप्तान पिच के मिजाज को कितना बेहतर समझ पाते हैं।

पढ़ें :- IPL 2025 News: आज खेले जाएंगे डबल हैडर मुकाबले, मिल सकती है इस सीजन की पहली प्लेऑफ टीम

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैदान ने मौजूदा सीजन में चार मैचों की मेजबानी की है। जिनमें से दो मैच स्कोर डिफेंड करते हुए और एक मैच रनचेज़ करते हुए जीता गया था। जबकि दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था और मेजबान ने सुपर में जीत हासिल की थी। इस मैच में दिल्ली की टीम दो हार और पिछला मैच रद्द होने के बाद जीत के ट्रैक पर वापस लौटने की कोशिश करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 6 जीत (एक मैच रद्द) के बीच 13 अंक है। उन्हें अपने तीनों मैच किसी तरह जीतने होंगे, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में 17 अंक तक पहुंचना भी सुरक्षित नहीं माना जा रहा। दूसरी तरफ, गुजरात टाइटन्स की टीम पिछले दो मैच जीतकर आयी है। गुजरात के 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक है और अगर वह आज दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रहती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे।

कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?

आईपीएल 2024 के बाद से दिल्ली 215 के औसत पहली पारी के स्कोर के साथ एक उच्च स्कोरिंग स्थल रहा है, जबकि इस सीजन खेले गए चार मैचों में से तीन में 185 से ज़्यादा का स्कोर बना है। स्पिन गेंदबाज़ों (26 विकेट, 24.07 औसत, 8.23 ​​इकॉनमी) ने यहाँ तेज़ गेंदबाज़ों (19 विकेट, 44.84 औसत, 10.45 इकॉनमी) की तुलना में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया है। दिन में गर्मी की उम्मीद है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो दोनों के बीच 3-3 से बराबरी की टक्कर देखने को मिली है, जबकि अरुण जेटली स्टेडियम में इन दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1-1 है।

पढ़ें :- मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स को भेजा ईमेल, आईपीएल में उपलब्धता को लेकर बताया अपना फैसला

Read More at hindi.pardaphash.com