Operation Sindoor का नया वीडियो आया सामने, सेना ने कहा- पाकिस्तान को वो सबक सिखाया जो उसने दशकों से नहीं सीखा

भारतीय सेना ने की पश्चिमी कमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई को दर्शाया गया है। अपने एक्स पोस्ट में सेना ने कहा, ‘प्लान किया, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘इंसाफ हुआ।’

सेना ने वीडियो में क्या कहा?

सेना द्वारा जारी वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक ऐसा सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा था। सेना के जवान ने कहा, ‘इसकी शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। मन में बस एक ही विचार था कि अबकी बार हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। ऑपरेशन सिंदूर बदला लेने की कार्रवाई नहीं थी, यह न्याय था। 9 मई की रात लगभग 9 बजे दुश्मन के जिस भी पोस्ट ने सीजफायर का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।’

—विज्ञापन—

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारत ने पिछले 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। भारत की कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू और कश्मीर में गोलाबारी की थी और सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमले करने की नाकाम कोशिश भी की गई। इसके बाद भारत ने हमला किया और पाकिस्तान में 11 एयरबेस पर रडार सिस्टम, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ ने बात की, जिसकी पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी। डीजीएमओ की बातचीत के बाद 10 मई शाम 5 बजे से सीजफायर लागू है।

Read More at hindi.news24online.com