KEC इंटरनेशनल को मिला बड़ा ऑर्डर, क्या शेयरों पर दिखेगा असर? – kec international receives large orders impact on share price analysis 2025

KEC International Share Price: KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को ₹1,133 करोड़ के नए ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इनमें Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) से ±800 kV HVDC ट्रांसमिशन लाइन और 765 kV GIS सबस्टेशन का निर्माण शामिल है।

इसके अतिरिक्त, कंपनी को एक प्रमुख निजी डेवलपर से 400 kV क्वाड ट्रांसमिशन लाइन के लिए भी ऑर्डर मिला है। KEC इंटरनेशनल लिमिटेड RPG ग्रुप की प्रमुख EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है।

KEC के CEO  ने क्या कहा?

KEC इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, “PGCIL और एक प्रमुख निजी डेवलपर से मिले ऑर्डर से हमारी भारत में T&D ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है। हमें एक और HVDC प्रोजेक्ट हासिल करने पर गर्व है, जो पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित है।”

उन्होंने कहा कि भारत में बढ़ती ऊर्जा मांग और सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा और ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के चलते हम इस सेक्टर की ग्रोथ को लेकर काफी आशावादी हैं।

KEC इंटरनेशनल के शेयरों का हाल

KEC इंटरनेशनल के शेयर NSE पर शुक्रवार (16 मई) को 0.98% की गिरावट के साथ 795.95 रुपये पर बंद हुए थे। बीते 1 महीने के दौरान शेयरों में 10.06% का उछाल आया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 33.70% नीचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 21.30 हजार करोड़ रुपये है।

कंपनी के लेटेस्ट ऑर्डर जीतने की घोषणा के बाद निवेशकों की नजरें सोमवार, 19 मई को बाजार में KEC इंटरनेशनल के प्रदर्शन पर रहेंगी।

यह भी पढ़ें : Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com