मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी, BSP का चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया, कुछ दिनों पहले हुई थी वापसी

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही आकाश आनंद एक बार फिर मुख्य धारा की राजनीति में वापस लौट आए हैं। दिल्ली में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आकाश को तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे।

पढ़ें :- कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का देश को है इंतजार : मायावती

इतना ही नहीं बल्कि बीएसपी प्रमुख ने यह भी कहा कि देश में पार्टी के कार्यक्रमों में व्यवस्था व अनुशासन आदि के लिए भी अपनी पार्टी के वर्दीधारी बहुजन वालन्टियर फोर्स (बी.वी.एफ.) को पहले की तरह ही संगठित करके उसका इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पहले मायावती ने ग्रासरूट लेवल पर पार्टी की तैयारी को लेकर सभी स्तर की कमेटियों के गठन के सम्बंध में दिनांक 2 मार्च 2025 को आल इण्डिया की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर अमल की प्रगति रिपोर्ट ली और उल्लेखित कमियों को दूर करके आगे अपनी तैयारी लगातार जारी रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि खासकर महापुरुषों के अनादर/अपमान तथा दलित उत्पीड़न आदि के मामलों में पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल के रूप में पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिलाने एवं सरकार से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करके पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास कानूनी व शान्तिपूर्ण तरीके से जारी रखें। इसके अलावा, बिहार विधानसभा के लिए इस वर्ष के अन्त में होने वाले आमचुनाव पर अलग से हुई बैठक में चर्चा के दौरान वहां भी अकेले अपने बलबूते पर अपनी पूरी तैयारी के साथ यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया।

साथ ही, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सत्ताधारी लोगों तथा सरकारी मशीनरी के जनविरोधी रवैये व मनमानी तथा विकास से ज्यादा विध्वंस आदि के कारण कानून का राज का अभाव होने के साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क, सफाई व न्याय पाने की व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बी.एस.पी. ही लोगों की उम्मीदों की एकमात्र किरण है और इसके लिए पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने में पूरे तन, मन, धन की मिशनरी भावना से लगे रहना जरूरी है।

अन्त में इस बैठक में, बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश भर से आये हुये पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनन्द को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया तथा उसे देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिये गये। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि इस बार, यह पार्टी व मूवमेन्ट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुये, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देगा।

पढ़ें :- कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले BJP मंत्री चौतरफा घिरे, मायावती ने की उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

Read More at hindi.pardaphash.com