RR vs PBKS and DC vs GT IPL Match Today Live score how to watch on TV mobile jiohotstar dream 11

IPL 2025 में आज डबल हेडर दिन है। टूर्नामेंट का आज 59वां और 60वां मैच होने वाला है। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन का दूसरा मैच, यानी आईपीएल का 60 वां मैच शाम को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। 

RR vs PBKS मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान टीम ने अब तक खेले गए अपने 12 मैच में से सिर्फ तीन में जीत हासिल की है। यह टीम छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9 वें नम्बर पर है। पंजाब किंग्स ने 11 मैच में से 7 मैचों में जीत हासिल की है और वह फिलहाल 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नम्बर पर है। 

DC vs GT के बीच दिन का दूसरा रोचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली के पास होम ग्राउंड का फायदा उठाने का मौका होगा। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज अहम दिन होगा। दिल्‍ली ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। दिल्‍ली के पास अभी 13 अंक हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और टीम प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

आईपीएल 2025 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर लाइव देख सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी मैच देखा जा सकता है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं। 
 

RR vs PBKS, DC vs GT मैच कब होगा?

RR vs PBKS और DC vs GT मैच आज 18 मई, रविवार को खेले जाएंगे।  
 

RR vs PBKS मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?

RR vs PBKS मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। मैच 3.30PM पर शुरू होगा।
 

DC vs GT मैच कहां, कितने बजे खेला जाएगा?

DC vs GT मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7.30PM पर शुरू होगा। 
 

RR vs PBKS, DC vs GT मैच को कैसे देखें लाइव?

RR vs PBKS, DC vs GT मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा। 
 

RR vs PBKS, DC vs GT मैच कैसे देखें ऑनलाइन?

RR vs PBKS, DC vs GT मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मैच JioHotstar पर लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। जियोहॉटस्टार ग्राहकों के लिए मैच स्ट्रीमिंग फ्री रहेगी। या फिर आपके पास पहले से ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान एक्टिवेटेड है जिसमें जियोहॉटस्टार का एक्सेस हो, तो भी आप मैच फ्री में देख सकते हैं। 
 

Read More at hindi.gadgets360.com