कैलिफोर्निया में कार में बम धमाका, अस्पताल के बाहर हुए विस्फोट में एक शख्स की गई जान

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अस्पताल के बाहर एक कार में जोरदार बम धमाका हुआ है। हादसे में एक शख्स की मौत हुई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने इसे ‘आतंकवाद की कार्रवाई’ माना है, लेकिन अभी इस एंगल से गहन जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी। हादसे के जांचकर्ता आतंकवाद की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन लेफ्टिनेंट विलियम हचिंसन ने द डेजर्ट सन को बताया है कि अभी सब कुछ संदेह के घेरे में है, चाहे यह आतंकवादी कृत्य हो या नहीं। पाम स्प्रिंग्स में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर कार में विस्फोट हुआ है। कार से 2 राइफल बंदूक भी मिलीं है। एक संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आया है, जो खड़े होकर धमाके को देख रहा था।

 

—विज्ञापन—

जोरदार विस्फोट से दुकान की खिड़कियां टूटीं

अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली ने द सन को बताया कि विस्फोट पूर्वी ताचेव ड्राइव के पास नॉर्थ इंडियन कैन्यन ड्राइव पर बने अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर के बाहर हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट से शराब की दुकान की खिड़कियां टूटती हुई दिखाई दे रही हैं। FBI अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि विस्फोट अचानक हुआ था या जानबूझकर किया गया था।

NBC पाम स्प्रिंग्स ने घटना को ‘कार विस्फोट’ बताया है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट होने के कारण की पुष्टि नहीं की है। FBI के लॉस एंजिल्स में फील्ड ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर अकील डेविस कहते हैं कि धमाका इतना जोरदार था कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर की पूरे अमेरिका में 3 ब्रांच हैं और पाम स्प्रिंग में खुली ब्रांच के डॉक्टर माहेर अब्दुल्ला हैं।

डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वे डर गए थे। बाहर निकलकर देखा तो एक कार से आग की लपटें निकल रही थीं। लोग इधर उधर भाग रहे थे और कुछ लोग घायल अवस्था में पड़े थे। अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ मेंबर्स सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय तक अस्पताल में कोई मरीज भी नहीं आया था।

 

Read More at hindi.news24online.com