Hero MotoCorp के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, आगे 10% तक तेजी की जताई उम्मीद – motilal oswal bullish on hero motocorp share recommended buy rating with a target price of rs 4761

टूव्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में आगे 10 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ऐसी गुंजाइश ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की ओर से दिए गए टारगेट प्राइस को देखकर लगती है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए अपनी ‘बाय’ रेटिंग को दोहराया है। साथ ही 4,761 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शुक्रवार, 16 मई को शेयर के बंद भाव 4338.55 रुपये से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में मार्जिन सालाना आधार पर ​स्थिर रहा। मोतीलाल ओसवाल को भी ऐसी ही उम्मीद थी। EBITDA मार्जिन 14.2% रहा, जबकि ICE मार्जिन 16.1% रहा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि हीरो मोटोकॉर्प वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 5% की सीएजीआर से ग्रोथ दर्ज करेगी। ऐसा नए लॉन्च और निर्यात में वृद्धि के कारण संभव होगा। अर्थव्यवस्था और एग्जीक्यूटिव सेगमेंट में मजबूत ब्रांड इक्विटी को देखते हुए कंपनी को धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार से भी फायदा होगा।

केवल एक सप्ताह में 12 प्रतिशत उछला Hero MotoCorp शेयर

BSE के डेटा के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने पिछले 2 सप्ताह में 16 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 12 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 86700 करोड़ रुपये है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,245 रुपये 24 सितंबर 2024 को ​क्रिएट किया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,322.60 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

हीरो मोटोकॉर्प का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कं​सोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 9,794 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 4,376 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी बढ़कर 41,967 करोड़ रुपये हो गई।

Stocks News: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹572 करोड़ के ऑर्डर, एक महीने में शेयर 25% उछला

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com