Ketu Gochar 2025: केतु नौ ग्रहों में महत्वपूर्ण ग्रह है, जिसे ज्योतिष में ड्रगेन्स टेल कहा जाता है. एक राक्षस जिसका धड़ का हिस्सा केतु है यानि जिसमें दिमाग नहीं है. कई बार केतु मनुष्य से ऐसे निर्णय करवाता है कि वो उसके लिए मील का पत्थर, टर्निंग प्वाइंट साबित हो जाता है. केतु नौकरी करने वाले को बिजनस और बिजनस करने वाले को नौकरी करने पर मजबूर कर देते हैं.
18 मई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में जो सूर्य का नक्षत्र है. 20 जुलाई 2025 से 05 दिसंबर 2026 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जो शुक्र का नक्षत्र है. आइये जानते हैं केतु के राशि परिवर्तन से आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा (Rahu Rashi Parivartan)-
मेष राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Aries)
- आपकी राशि से केतु पांचवे भाव में विराजित रहेंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि नौवें भाव पर, सातवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर व नौवीं दृष्टि आपकी राशि पर है. इससे आपकी प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की होगी. आपका प्रभाव और छवि दोनों में वृद्धि होगी.
- केतु की सातवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर होने से आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है यानि आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक मोर्चे पर भी अकस्मात धन लाभ हो सकता है साथ ही खर्च भी बढ़ेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों में वृद्धि होगी. आप तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं.
- 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपके कार्यो में रुकावट आएगी जिससे मन अशांत रहेगा. संयम बरतें अपने आप समस्या का समाधान निकलें.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितम्बर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होगा. पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. 8 अक्टूबर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक गुरु-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे प्रॉपर्टी के ऊपर व्यय होगा. इस समय धन का निवेश करना ठीक नहीं होगा.
वृषभ राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Taurus)
- आपकी राशि से केतु चौथे भाव में विराजित रहेंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि आठवें भाव पर, सातवीं दृष्टि दसवें भाव पर व नौवीं दृष्टि बारहवें भाव पर है. इससे 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य संबंधी विकार उत्पन्न होने की संभावना होगी. इनमें पेट से जुड़ी बीमारी हो सकती है.
- बिजनेस में विस्तार के लिए आपको अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. 30 अगस्त 2025 से 15 सितंबरर 2025 तक बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे शेयर बाजार या जोखिम भरे कार्यों में निवेश करने से बचें नहीं तो बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- आप कार्यस्थल पर सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे. केतु की सातवीं दृष्टि दसवें भाव पर होने से नए काम या नई नौकरी की तलाश में है तो अवश्य ही सफलता मिलेगी. 18 अक्टूबर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक गुरू-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे अच्छा रिजल्ट प्राप्त करना हैं, तो स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
मिथुन राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Gemini)
- आपकी राशि से केतु तीसरे भाव में विराजित रहेगे. केतु की पाचवीं दृष्टि सातवें भाव पर, सातवीं दृष्टि नौवें भाव पर व नौवीं दृष्टि ग्यारहवें हाउस पर है. केतु की पाचवीं दृष्टि सातवें भाव पर होने से आप जीवनसाथी के संग आनंद के पल व्यतीत करेंगे. यदि पहले से कोई मतभेद हैं तो वे दूर हो जाएंगे.
- धन लाभ और धन वृद्धि होगी. आपको अचानक कहीं से लाभ प्राप्त हो सकता है. 8 जून 2025 से 05 दिसंबरर 2026 तक शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनेस में जोखिम भरे कार्यों में निवेश करने में जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएं. आप बिजनेस पार्टनरशिप के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतर होगा.
- 18 अक्टूबर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक गुरू-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आप स्टूडेंट्स है तो उसे शिक्षा के क्षेत्रों में सफलता मिलेगी परन्तु विलम्ब के साथ. 16 अगस्त 2025 से 16 सितम्बर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे पेट से सम्बन्धित बिमारी परेशान कर सकता है.
कर्क राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Cancer)
- आपकी राशि से केतु दूसरे भाव में विराजित रहेगे. केतु की पाचवीं दृष्टि छठवे भाव पर, सातवीं दृष्टि आछवें भाव पर व नौवीं दृष्टि दसवें भाव पर है. केतु की पाचवीं दृष्टि छठे भाव पर होने से आप मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
- 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे विरोधी और शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं अतः ऐसे लोगों से सावधान रहें जिनसे आपकी कम बनती है. 18 अक्टूबर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक गुरू-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मतभेद होने की संभावना बन रही है बेहतर होगा कि बेवजह शक करने से बचें.
- कभी-कभी स्टॉक मार्केट में फायदा हो सकता है लेकिन कोई बड़ा निवेश करने से बचें. रोमांटिक लाइफ में भी परेशानियां रहेंगीं और आपका निजी जीवन भी इससे प्रभावित होगा. केतु की नौवीं दृष्टि 10th हाउस पर होने से वर्कप्लेस पर वाद-विवाद से बचें, सोच-समझकर कार्य व्यवहार करें.
सिंह राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Leo)
- आपकी राशि से केतु आपकी राशि में विराजित रहेगे. केतु की पाचवीं दृष्टि पांचवें भाव पर, सातवीं दृष्टि सातवें भाव पर व नौवीं दृष्टि नौवें भाव पर है. केतु की सातवीं दृष्टि सातवें भाव पर होने से बिजनस में आपके नए-नए संपर्क बनेंगे और इनसे लाभ की प्राप्ति होगी.
- आप किसी परोपकारी या धार्मिक संस्था के साथ मिलकर मानव कल्याण से जुड़े कार्यों में सहयोग दें. नौकरी में किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी. केतु की पाचवीं दृष्टि पांचवे भाव पर होने से आपके घर में किलकारी गूंज सकती है यानि आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितम्बर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी तथा मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा. 30 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा परन्तु ध्यान देने की आवश्यकता है.
कन्या राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Virgo)
- आपकी राशि से केतु बारहवें भाव में विराजित रहेंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि चौथे भाव पर, सातवीं दृष्टि छठे भाव पर व नौवीं दृष्टि 8वें भाव पर है.07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपके निजी जीवन में उथल-पुथल रह सकती है, जीवनसाथी या परिजनों के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं.
- आपके मन में धर्म और आध्यात्मिक विचारों की वृद्धि होगी. सुख-सुविधा का अभाव होने के बावजूद आप जितना है उतने में ही खुश रहेंगे. आप मेहनत से भाग्य का निर्माण करने में सफल होंगे.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितंबर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे साझेदारी की सम्पति को लेकर अथवा अन्य कारण से भी भाइयो में विवाद हो सकता है. केतु की नौवीं दृष्टि 8वें भाव पर होने से यात्रा के समय विवाद से बचें यात्रा में चोट भी लग सकता है अतः गाडी संभलकर चलाने में ही बुद्धिमानी होगी.
तुला राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Libra)
- केतु आपकी राशि से 11वे भाव में विराजित रहेगे. केतु की पाचवीं दृष्टि तीसरे भाव पर, सातवीं दृष्टि पांचवे भाव पर व नौवीं दृष्टि सातवें भाव पर है. काम के सिलसिले में या किसी और कारण से आप किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो सकते हैं.
- 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे कार्यस्थल पर आपके अंदर आलस्य व सुस्ती का भाव हावी रहेगा, बेहतर होगा कि आप स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ें. केतु की नौवीं दृष्टि सातवें भाव पर होने से बिजनेस में कामकाज में काफी अड़चनें आएंगी और आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितंबर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्टूडेंट्स धैर्य रखें और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें, परिस्थितियां फिर से आपके अनुकूल हो जाएंगी.18 अक्टूबर 2025 से 05 दिसंबर 2025 तक गुरू-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा.
- घर परिवार में भाइयों के उत्तरदायित्व का वहन करना पड़ सकता है. भाइयों में पैसों के लेकर कोई विवाद हो सकता है. सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि संभव है.
वृश्चिक राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Scorpio)
- आपकी राशि से केतु दसवें भाव में विराजित है. केतु की पाचवीं दृष्टि दूसरे भाव पर, सातवीं दृष्टि चौथे भाव पर व नौवीं दृष्टि छठे भाव पर है. आपके धन में वृद्धि होगी और आप पैसों का अधिक से अधिक संचय करेंगे.
- केतु की पाचवीं दृष्टि दूसरे भाव पर होने से परिवार से आपको हर तरह का सहयोग मिलेगा. परिजन हर परिस्थिति में आपकी मदद करेंगे. आप जीवनसाथी के संग कहीं घूमने जा सकते हैं. 30 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनस में विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे और आप अपने शत्रु व विरोधियों पर हावी रहेंगे.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितंबर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आय में वृद्धि होगी परन्तु कभी-कभी रूकावट भी आएगी उससे घबराये नहीं. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा. केतु की नौवीं दृष्टि 6th हाउस पर होने से आपकी सेहत खराब हो सकती थोडी सावधानी बरते.
धनु राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Sagittarius)
- आपकी राशि से केतु नौवें भाव में विराजित है. केतु की पाचवीं दृष्टि आपकी राशि पर, सातवीं दृष्टि तीसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि पांचवे भाव पर है. 18 जून 2025 से 05 दिसंबर 2026 तक शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनस में विस्तार के लिए पैसों का नुकसान होने से मन थोड़ा उदास रहेगा.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितंबर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर किसी से विवाद भी हो सकता है इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. बेहतर होगा कि आप जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें.
- केतु की पाचवीं दृष्टि आपकी राशि पर होने से आपका आलस्य बढ़ेगा जिससे आप मानसिक रूप से परेशान होंगे. आत्मविश्वास की कमी होगी. पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे है तो धैर्य बनाये रखे नहीं तो सम्बन्धो में करवाहट हो सकती है.
- 30 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे शुभ कार्यो में व्यय होगा. फिर भी अधिक खर्च से बचने में बुद्धिमानी होगी. माता से अकारण विवाद हो सकता है.
मकर राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Capricorn)
- आपकी राशि से केतु आठवें भाव में विराजित है. केतु की पाचवीं दृष्टि 12वें भाव पर, सातवीं दृष्टि दूसरे भाव पर व नौवीं दृष्टि चौथे भाव पर है. केतु की पाचवीं दृष्टि 12वें भाव पर होने से आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा निजी व कामकाज के सिलसिले में हो सकती है.
- भौतिक सुखों से ज्यादा शांति आपको आध्यात्मिक चिंतन से मिलेगी. आपको शयन सुख की प्राप्ति होगी. 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे धन हानि का योग बन रहा है. धन उपार्जन के नए-नए रास्ते तलाशने पर सकते हैं. समाज में आपका यश और इज्जत बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ प्यार और गर्मजोशी के कुछ प्यारे पल बिताएंगे.
- केतु की नौवीं दृष्टि चौठे भाव पर होने से सुख के सम्बंध में के लिए यह बढ़िया अवसर है अपना प्रयास शुरू कर दे निश्चित ही संतान सुख मिलेगा. 18 अक्टूबर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक गुरू-केतु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर किसी भी मामले में किसी पर भरोसा नहीं करें.
कुंभ राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Aquarius)
- आपकी राशि से केतु सातवें भाव में विराजित है. केतु की पाचवीं दृष्टि ग्यारहवें भाव पर, सातवीं दृष्टि आपकी राशि पर व नौवीं दृष्टि तीसरे भाव पर है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. अगर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं तो अब स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.
- भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा और आप नित्य नई सफलता व उपलब्धियां प्राप्त करेंगे. आप काम के सिलसिले में बाहर या विदेश में रह रहे हैं तो, घर लौट सकते हैं. केतु की पाचवीं दृष्टि 11वें भाव पर होने से धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा और पारिवारिक जीवन में भी उत्साह बना रहेगा.
- 18 जून 2025 से 05 दिसंबर 2026 तक शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जीवनसाथी पर अपने विचार थोपने की कोशिश नहीं करें. उनकी बातों को सुनें और महत्व दें. 07 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे भाई-बहनों के साथ तर्क आपको काफी उदास कर सकता है और आप असहाय महसूस कर सकते हैं.
मीन राशि पर केतु गोचर का प्रभाव (Pisces)
- आपकी राशि से केतु छठे भाव में विराजित है. केतु की पाचवीं दृष्टि दसवें हाउस पर, सातवीं दृष्टि बारहवें हाउस पर व नौवीं दृष्टि दूसरे भाव पर है. बिजनेस के लिए आप कहीं बाहर जा सकते हैं ऐसे में संभव है कि आपको अपना घर बदलना पड़े. आपकी माता जी की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही है तो अब इसमें सुधार देखने को मिलेगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि दूसरे भाव पर होने से धन लाभ होने की संभावना है. ऐसे में अचानक आपको पैसों की प्राप्ति हो सकती है. आपके अंदर प्रचुर उत्साह और विश्वास का संचार बनाए रखेगा. छोटी तथा लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है और इससे लाभ भी मिलेगा.
- 16 अगस्त 2025 से 16 सितंबर 2025 तक सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आप भविष्य के लिए नई व्यवस्था बनाने में सफल नहीं होंगे. कर्म पर जोर दे ज्यादा भाग्यवादी न बने. केतु की सातवीं दृष्टि 12वें भाव पर होने से विदेश जाने के लिए सोच रहे है तो यह अनुकूल समय है प्रयास करे सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Rahu Gochar 2025: राहु का कुंभ राशि में गोचर आज, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर
Read More at www.abplive.com