भारत के मिसाइल अटैक में ध्वस्त हुए जमात-उद-दावा के मुख्यालय का पुनर्निर्माण कराएगी पाक सरकार, मारे गए थे 3 आतंकी

भारत ने आतंकी ठिकानों पर किया हमला
Image Source : AP
भारत ने आतंकी ठिकानों पर किया हमला

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसमें मुरीदके में स्थित जमात-उद-दावा (JuD) का मुख्यालय भी शामिल था। पाकिस्तान सरकार ने भारत के मिसाइल हमले में नष्ट हुए जमात-उद-दावा (JuD) के मुख्यालय मुरीदके स्थित मस्जिद का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा संगठन

पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JuD) की एक राजनीतिक शाखा है। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है। एलईटी ने भारत के कई हिस्सों में आतंकवादी हमले किए हैं, जिनमें 2008 में हुआ भयावह 26/11 मुंबई हमला भी शामिल है।

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त 

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का गढ़ और मुरीदके में लश्कर का ठिकाना भी शामिल था। 

JuD के तीन आतंकी मारे गए

पाकिस्तान का दावा है कि लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके में हुए हमलों में एक मस्जिद और एक शैक्षणिक परिसर को निशाना बनाया गया। हमलों में JuD के तीन आतंकी मारे गए। जब पाकिस्तानी सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए तो विवाद खड़ा हो गया। 

 मस्जिदों के पुनर्निर्माण की घोषणा

पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक बयान में कहा, ‘सरकार ने भारत के हमले में नष्ट हुई मस्जिदों के पुनर्निर्माण की घोषणा की है। यह एक स्वागत योग्य कदम है।’ पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने दावा किया था कि उसने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ के माध्यम से ‘सटीक और जबरदस्त जवाबी हमला’ किया था। जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest World News

Read More at www.indiatv.in