Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (12 से 16 मई) शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्सों में इस हफ्ते 4% तक की छलांग देखने को मिली, जो पिछले कई महीनों में देखी गई सबसे मजबूत वीकली बढ़त है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर इस हफ्ते हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट ने भी इस तेजी में काफी योगदान दिया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 7 फीसदी की उछाल देखी गई। इस दौरान कई ऐसे शेयर भी जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। आइए जानते हैं BSE पर इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर
1. बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर्स (BCPL Railway Infrastructure)
यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों ने 54.62 फीसदी की उड़ान भरी है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 109.01 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 182.30 करोड़ रुपये है।
2. आरती सर्फेक्टेंट्स (Aarti Surfactants)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 39.33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 620 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 524.43 करोड़ रुपये है।
3. एवरो इंडिया (Avro India)
एवरो इंडिया के शेयरों ने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 38.85 फीसदा का दमदार रिटर्न दिया। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 187.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के सेक्टर में काम करने वाली बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 249.52 करोड़ रुपये है।
4. केयर रेटिंग्स (CARE Ratings)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 32.53 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 1524.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह क्रेडिट रेटिंग मुहैया कराने वाली कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 4,562.11 करोड़ रुपये है।
5. अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन (Advait Energy Transitions)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 30.96 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 6.03 फीसदी की तेजी के साथ 1621.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह केबल्स इंडस्ट्री में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 1,751.10 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- अब Gensol Engineering के सीएफओ ने छोड़ी कंपनी, इस्तीफे में अपनी बेबसी का किया जिक्र
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com