Avneet Kaur At Mission Impossible Premiere: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि वे इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन दिनों अवनीत लंदन में हैं जहां वे फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं.
‘अनुष्का भाभी देख रही हैं, विराट लाइक नहीं करेंगे’
अवनीत कौर का लेटेस्ट पोस्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर विराट कोहली का नाम लेकर उनकी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘विराट भाई का लाइक आता ही होगा.’ दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘इसपर विराट कोहली लाइक नहीं करेंगे.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘अनुष्का भाभी देख रही हैं, विराट लाइक नहीं करेंगे.’ वहीं कई फैंस अवनीत के इस लुक की खूब तारीफें कर रहे हैं और उन्हें स्टनिंग बता रहे हैं.



अवनीत की पोस्ट पर दिखा था विराट कोहली का लाइक
Read More at www.abplive.com