avneet kaur stuns in off shoulder bodycon at premiere of Mission Impossible fans tease virat kohli ka like

Avneet Kaur At Mission Impossible Premiere: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि वे इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन दिनों अवनीत लंदन में हैं जहां वे फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं.

मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के प्रीमियर में अवनीत कौर ने अपने ग्लैमरस अवतार से सभी को इंप्रेस कर दिया. एक्ट्रेस ने प्रीमियर से अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जिनमें वे गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में कहर ढाती नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लॉन्ग चेन ईयररिंग्स पेयर किए और स्ट्रेट ओपन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक पूरा किया.


 

‘अनुष्का भाभी देख रही हैं, विराट लाइक नहीं करेंगे’

अवनीत कौर का लेटेस्ट पोस्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर विराट कोहली का नाम लेकर उनकी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘विराट भाई का लाइक आता ही होगा.’ दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘इसपर विराट कोहली लाइक नहीं करेंगे.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘अनुष्का भाभी देख रही हैं, विराट लाइक नहीं करेंगे.’ वहीं कई फैंस अवनीत के इस लुक की खूब तारीफें कर रहे हैं और उन्हें स्टनिंग बता रहे हैं.

इसपर विराट कोहली लाइक नहीं करेंगे', अवनीत कौर ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में कराया हुस्न का दीदार, फैंस ने किया रिएक्ट
इसपर विराट कोहली लाइक नहीं करेंगे', अवनीत कौर ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में कराया हुस्न का दीदार, फैंस ने किया रिएक्ट
इसपर विराट कोहली लाइक नहीं करेंगे', अवनीत कौर ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में कराया हुस्न का दीदार, फैंस ने किया रिएक्ट

 

 

अवनीत की पोस्ट पर दिखा था विराट कोहली का लाइक

बता दें कि कुछ समय पहले अवनीत कौर की एक ग्लैमरस फोटोज वाली पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक दिखा था. नेटिजन्स ने इसे नोटिस किया और रिएक्ट करने लगे. हालांकि क्रिकेटर ने इसपर सफाई दी और इस लाइक को इंस्टाग्राम एल्गोरिदम बताया था. इसके बाद से ही अवनीत कौर की हर पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली का नाम लेकर उनकी चुटकी ले रहे हैं. वहीं विराट के एक लाइक के बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स बढ़ गए.

 

Read More at www.abplive.com