Swati Mishra father Joined BJP: प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ शनिवार (17 मई) को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा आरजेडी के पूर्व प्रदेश महासचिव हरिवंश पासवान एवं पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को सदस्यता दिलाई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बीजेपी का ‘कमल’ थाम लिया है.
बता दें कि स्वाति मिश्रा ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गाने से फैमस हुईं थीं. पीएम मोदी ने भी उनके गाने की प्रशंसा की थी. अब उनके पिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
स्वाति मिश्रा के पिता बीजेपी में शामिल, सुनिए क्या कह रही हैं… pic.twitter.com/j6eQ3RarK9
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) May 17, 2025
पिता के बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वाति मिश्रा ने कहा कि ये मेरे लिए स्वभाग्य की बात है कि जिसके नेतृत्व में इतने बड़े-बड़े फैसले लिए गए, जो कभी नहीं हुआ था, उन्होंने कर दिखाया. ऐसे पीएम की पार्टी को मेरे पिता ने जॉइन किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए मेरी तरफ से जो भी हो पाएगा हम अपना पूरा सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Poltics: ‘नौकरी रोजगार खा गए, पलटू और गप्पू दोनों धोखेबाज रजऊ’, पटना में RJD का पोस्टर वार
Read More at www.abplive.com