नई दिल्ली। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष दुनिया में रखने के लिए कांग्रेस ने अपने चार सांसदों के नाम सरकार के पास भेजे हैं। इसमें असम के कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का भी नाम शामिल है। उनका नाम कांग्रेस की लिस्ट में देखकर भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भड़क गए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, मैं लोकसभा के नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि इस व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक काम में शामिल न करें।
पढ़ें :- जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है: राहुल गांधी
अमम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सूची में नामित सांसदों में से एक (असम से) ने पाकिस्तान में अपने लंबे समय तक रहने से इनकार नहीं किया है- कथित तौर पर दो सप्ताह तक-और विश्वसनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि उनकी पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक NGO से वेतन ले रही थी। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और दलगत राजनीति से परे, मैं लोकसभा के नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि इस व्यक्ति को ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक काम में शामिल न करें।
Yesterday morning, the Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju spoke with the Congress President and the Leader of the Opposition in the Lok Sabha. The INC was asked to submit names of 4 MPs for the delegations to be sent abroad to explain India’s stance on terrorism from…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 17, 2025
पढ़ें :- Video-अब एमपी के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने सेना का किया अपमान, बोले- ‘देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक’
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सदस्यों के नाम इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए भेजें हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिन सांसदों के नाम प्रतिनिधिमंडल के लिए भेजे हैं उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन तथा राजा बरार शामिल हैं।
One of the MPs named in the list ( from Assam ) has not denied his prolonged stay in Pakistan—reportedly for two weeks—and credible documents show that his wife was drawing salary from a Pakistan-based NGO while working in India.
In the interest of national security and beyond… https://t.co/Y1thJAgMy8
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 17, 2025
पढ़ें :- सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो: राहुल गांधी
Read More at hindi.pardaphash.com