Urfi Javed new Look: रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में फिर उर्फी ने उड़ाए फैंस के होश, फैंस बोले- मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं

Urfi Javed new Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed ) ने अपने लुक से फिर हर किसी को हैरान कर दिया। वो रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। उनका ये लुक हर किसी का दिल जीतता नजर आ रहा है। अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करते-करते रह गईं। वीजा रिजेक्ट होने की वजह से वो कान्स के रेड कारपेट तक नहीं पहुंच सकी।

पढ़ें :- Urfi Javed news: Cannes का टूटा सपना तो फूट-फूट कर रोई उर्फी जावेद, रिजेक्ट हुआ वीजा

हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उर्फी ने बताया कि कैसे इस वजह से उनका दिल टूट गया। इस बीच उनको एक बार फिर अनोखे आउटफिट में देखा गया। उनके इस आउटफिट को लोगों ने काफी सराहा। 16 मई को उर्फी जावेद मुंबई के सांताक्रूज एक रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहने स्पॉट हुईं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, वह फ्लावर पैटर्न में थी। ड्रेस फूल की तरह खुलती और बंद होती है।

उर्फी ने इस ड्रेस में पैपराजी को खूब सारे पोज दिए। जिसने भी उन्हें इस आउटफिट में देखा, वो देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों को उर्फी की ड्रेस काफी पसंद आई और उनके फैशन सेंस की काफी तारीफ हुई। एक यूजर ने कहा, “वो बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं।”

दूसरे यूजर ने कहा, “उर्फी बहुत ही टैलेंटेड और क्रिएटिव हैं।” एक और यूजर ने उर्फी के आउटफिट पर कमेंट करते हुए कहा, “ये इनका अबतक का बेहद आउटफिट है।” कुछ लोग यह भी कहते नजर आए कि उर्फी को कान्स की जरूरत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपको मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं है, उन्हें आपकी जरूरत है।”

पढ़ें :- IIFA Awards 2025 : भद्दे कमेंट पर आग बबूला उर्फी जावेद ने पैपराजी को दे डाली ये वार्निंग

Read More at hindi.pardaphash.com