Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला स्मार्टफोन होने जा रहा है लॉन्च, 5000mAh से बड़ी होगी बैटरी

Honor Slim Smartphone, Honor Slim Smartphone Launch, Honor Magic V3, Honor Magic V3 Launch
Image Source : फाइल फोटो
ऑनर जल्द ही लॉन्च करेगा अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर Honor ने पिछले एक साल में कई सारे प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। भारत में भले ही इस समय ऑनर के स्मार्टफोन की डिमांड कम हो लेकिन ग्लोबल मार्केट में कंपनी के फोन्स सैमसंग और आईफोन्स को तकड़ी टक्कर दे रहे हैं। Honor अब एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिससे साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की मुश्किल कई गुना बढ़ने वाली हैं।

दरअसल सैमसंग की तरफ से हाल ही में Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च किया गया है। यह सैमसंग का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। हालांकि अब Honor एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो कि अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। ऑनर की तरफ से आने वाला अपकमिंग फोन Honor Magic V3 होगा। 

सैमसंग को मिलेगी कड़ी टक्कर

Honor Magic V3 को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में दस्तक देने वाला है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8 mm है लेकिन Honor Magic V3 को कंपनी सिर्फ 4.3mm थिकनेस के साथ लॉन्च होगा। यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

Honor ने X में किया पोस्ट

आपको बता दें कि Honor Magic V3 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। 4.3mm थिकनेस इसके अनफोल्ड कंडीशन की होगी। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन से सैमसंग को सीधे टार्गेट किया है। Honor ने इस Honor Magic V3 को टीज करते हुए X पर एक सवाल भी पूछा है- Why thin if you’re making compromises to get there? कंपनी ने इसके साथ एक कैप्शन भी दिया है  जिसमें ‘THIN without the catch’। 

Honor के इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि सैमसंग को Galaxy S25 Edge को स्लिम बनाने के लिए कई तरह की कटौती करनी पड़ी हैं। जैसे सैमसंग ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में सिर्फ 3900mAh की बड़ी बैटरी दी है। हालांकि वहीं ऑनर को ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ा। ऑनर ने अपने Honor Magic V3 को 5050mAh बैटरी के साथ टीज किया है। वैसे देखा जाए तो बता दें कि ऑनर के फोन की थिकनेस अनफोल्ड कंडीशन पर है लेकिन वहीं Galaxy S25 Edge एक रेगुलर स्मार्टफोन है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऑनर का फोन सैमसंग को कितनी टक्कर दे पाता है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत, लॉन्च हुए सस्ते रिचार्ज प्लान्स, 160 दिन तक की मिलेगी वैलिडिटी

Read More at www.indiatv.in