Rahu Ketu Gochar 18 may 2025 shubh ashubh effect on all zodiac sign

Rahu-Ketu Gochar 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव के बाद राहु-केतु सबसे ज्यादा दिनों तक किसी एक राशि में विराजमान रहते हैं. शनि जहां ढाई साल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं तो वहीं राहु-केतु 18 महीनों के बाद उल्टी चाल से चलते हुए राशि बदलते हैं. राहु-केतु का राशि परिवर्तन 18 मई को शाम 5:20 बजे होगा. राहु-केतु के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर क्या असर होने वाला है जानें.

18 मई को कुंभ में राहु और सिंह राशि में केतु के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव

मेष राशि  – आप अपने जीवन में अचानक ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता देखेंगे. आपका खुद पर ज्यादा ध्यान रहेगा. आप मतलबी और स्वार्थी ना बन जाएं. अपने जीवन साथी के साथ वाद-विवाद या लड़ाई करने से बचें.

वृषभ राशि – इस दौरान अपने घर या जन्मभूमि से दूर जा सकते हैं. काम के लिए विदेश जाना हो या कार्यस्थल में बदलाव करना हो, तो इसके लिए यह समय अनुकूल है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

मिथुन राशि – आप अपनी मनोकामना पूर्ति या अधिक धन कमाने के कुछ ज्यादा ही जोश में दिख सकते हैं. पारिवारिक या प्रेम संबंधों पर असर पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों या विद्यार्थियों को अपने रास्ते में बाधा मिल सकती है.

कर्क राशि – पेशेवर जीवन पर ज्यादा ध्यान देंगे और अपने घरेलू या पारिवारिक जीवन की अनदेखी कर सकते हैं. इससे आपका जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है.

सिंह राशि – धर्म को लेकर कुछ ज्यादा रुचि दिखा सकते हैं. तीर्थयात्रा, जागरण या धार्मिक कार्यों में व्यय हो सकता है. विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें.

कन्या राशि – गला खराब हो सकता है, बोलने में कुछ भी मुंह से गलत निकल सकता है. वहीं शरीर में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है. शराब आदि से दूर रहें, क्योंकि दुर्घटना के योग भी बन सकते हैं.

तुला राशि – यह समय दूसरों की चिंता करने या उनकी मदद करने की कोशिश से जुड़ा है. अपने जीवनसाथी, परिवार, साझेदार, दोस्तों आदि को लेकर फिक्रमंद रहेंगे। बेहतर होगा कि इस दौरान आप खुद को भी समय दें और दूसरों की मदद के लिए जुनूनी ना बनें.

वृश्चिक राशि – आपके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी. किसी विवाद या कानूनी मामलों से जूझ रहे हैं तो इस दौरान परिणाम आपके पक्ष में आने की संभावना है. परिणाम आपके पक्ष में आएगा. बारहवें भाव में केतु का गोचर आपको अध्यात्म की ओर ज्यादा प्रवृत्त करेगा.

धनु राशि – कला, संगीत, क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार होगा। ये संतान का भाव भी है, इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ गलत फैसले भारी पड़ सकते हैं.

मकर राशि – व्यवस्थित ढंग से कार्य करें. माता से संबंध बिगड़ सकते हैं लेकिन भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. अपने जीवन को व्यवस्थित रखें और कोई गलत काम ना करें, क्योंकि इस अवधि में किसी भी गलत कार्य की फौरन सजा मिलेगी.

कुंभ राशि – संचार की नई कला सीखने में कामयाब रहेंगे. आपकी वाणी संतुलित और प्रभावी होगी और आप किसी भी अपे विचारों से प्रभावित कर पाएंगे. अपने शानदार संचार कौशल से आप अपना कोई भी अटका काम पूरा करवा सकते हैं.

मीन राशि – आप ज्यादा खानपान या पीने की इच्छा महसूस करेंगे. इस वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. वहीं दुर्घटना होने की भी संभावना बनती है. इस दौरान गलत कदमों या व्यवहार की वजह से आपकी छवि भी खराब हो सकती है.

Shani Pradosh Vrat 2025: मई में क्या शनि जयंती पर ही है शनि प्रदोष व्रत ? जान लें सही तारीख

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com