Aamir Khan Changed his social media DP into Indian National Flag amid Sitaree Zameen Per Boycott | ‘सितारे जमीन पर’ के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने बदल दी डीपी, लोग बोले

Aamir Khan Changed Social Media DP: हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. इस कार्रवाई पर पूरा देश झूम उठा था. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे लेकर चुप्पी साध ली जिसके बाद से लोग सितारों को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं आमिर खान भी इन्हीं सेलेब्स में शामिल हैं. लेकिन अब जब उनकी फिल्म सितारें जमीन पर रिलीज होने वाली है तो उन्होंने इस पर बात की. ये देखकर लोग भड़क गए हैं और इसी के साथ आमिर की अपकमिंग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच आमिर खान ने एक नई चाल चली है.

आमिर खान ने बायकॉट के बीच चली नईं चाल
दरअसल सितारे जमीन पर के बायकॉट के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदलकर इंडियन नेशनल फ्लैग की तस्वीर लगा  है. वहीं फैंस फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर नॉर्मल ‘A’ लोगो को तिरंगे में बदला हुआ देख हैरान रग गए. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब आमिर को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है.

सितारे जमीन पर' के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने बदल दी डीपी, लोग बोले- 'बेकार है डैमेज कंट्रोल

बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हो
आमिर खान की सोशल मीडिया पर डीपी के भारतीय ध्वज में बदलने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने चर्चा शुरू कर दी कि क्या यह “डैमेज कंट्रोल” का मामला था. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “हाहाहा, उसका ऑनलाइन बहिष्कार किया जा रहा है, इसलिए क्लियरली यह डैमेज कंट्रोल के रूप में किया गया है.” एक अन्य ने कमेंट किया, “बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं, ऐसा करने से थोड़ी ना बॉयकॉट करने वाले इनको छोड़ देंगे.

सितारे जमीन पर' के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने बदल दी डीपी, लोग बोले- 'बेकार है डैमेज कंट्रोल

सितारे जमीन पर' के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने बदल दी डीपी, लोग बोले- 'बेकार है डैमेज कंट्रोल

सितारे जमीन पर' के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने बदल दी डीपी, लोग बोले- 'बेकार है डैमेज कंट्रोल

क्यों हो रहा सितारे जमीन पर का बहिष्कार
कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले अभिनेता ने भारत और पाकिस्तान के तनाव को लेकर कुछ नहीं कहा है. वहीं तुर्की की उनकी यात्रा का एक पुराना क्लिप भई वायरल हो गया था जिसके बाद सितारे जमीन पर का बायकॉट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

आमिर खान ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर की थी बातक
हालांकि कुछ समय पहले जब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा था, “हमें न्याय और आश्वासन चाहिए कि यह [आतंकवादी हमला] दोबारा नहीं होगा. हमें अपनी सरकार पर भरोसा है, वे इसे अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उन्हें न्याय के कटघरे में लाएंगे.”

‘सितारे ज़मीन पर’ कब हो रही रिलीज?
इन सबके बीच, आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसने लोगो का दिल जीत लिया है. दिव्यांगों पर बेस्ड ये फ़िल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.

ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की बात जान सदमे में हैं ऑनस्क्रीन सास, जयति भाटिया बोलीं- ‘मेरी ‘सिमर’ जल्द ही…’

Read More at www.abplive.com