Anker Prime 20000mAh Power Bank price 129 dollar launched with faster USB C charging speed 200W know features

Anker की ओर से पावर बैंक Anker Prime का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। यह नया पावर बैंक 20,000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी जोड़ा है। बड़ी बैटरी कैपिसिटी के साथ आने वाला ये पावर बैंक 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जो कि USB टाइप-C के जरिए संभव होता है। यानी कोई भी डिवाइस जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हो, इस पावर बैंक की मदद से फुल क्षमता के साथ चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या है, और कौन से अन्य फीचर्स इसमें मिलते हैं। 
 

Anker Prime 20000mAh 200W Power Bank Price

Anker Prime 20000mAh 200W पावर बैंक को कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसके अलावा यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी लिस्टेड है। जहां पर इसकी कीमत 129.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) है। 
 

Anker Prime 20000mAh 200W Power Bank Specifications

Anker Prime 20000mAh 200W पावर बैंक में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग क्षमता को बढ़ा दिया है। USB Type-C पोर्ट की मदद से यह 45W वायर्ड चार्जिंग वाले डिवाइसेज को फुल स्पीड से चार्ज कर सकता है। तकनीकी रूप से यह 100W अधिकतम आउटपुट को सपोर्ट करता है लेकिन यह केवल PD फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल के माध्यम से ही संभव है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन अपग्रेड्स को अधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है। लेकिन अपग्रेड्स Reddit पर ऑनलाइन स्पॉट (via) किया गया है। 

पावर बैंक से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो बीते दिन Oppo ने दो नए पावरबैंक लॉन्च किए हैं। एक Energy Jelly है जो 10,000mAh का पावरबैंक है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें दो USB-C पोर्ट दिए गए हैं। एक पोर्ट इनपुट व आउटपुट के लिए है जबकि दूसरा बिल्ट-इन चार्जिंग केबल के लिए है। दूसरा मॉडल 20,000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 450mm बिल्ट-इन टाइप सी चार्जिंग केबल दी गई है। इसके साथ ही एक रिंग शेप LED लाइट भी इसमें मिल जाती है जो फ्लैशलाइट, फिल लाइट, और एम्बियंट लाइट की तरह काम करती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com