वैभवी हंकारे ने शो में दोबारा लौटने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे हाथों में होता तो…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अब वैभवी हंकारे नजर नहीं आती. शो में परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी की एंट्री हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस का ट्रैक खत्म कर दिया गया. मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए भाविका शर्मा की एंट्री दोबारा से करवा दिया. भाविका, सवी ठक्कर के किरदार में नजर आ रही है, जो एक आईपीएस अधिकारी है. हालांकि वैभवी के फैंस उनके जाने से खुश नहीं है. इस बीच वैभवी ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया.

गुम है किसी के प्यार में होगी वैभवी हंकारे की वापसी?

वैभवी हंकारे से सवाल-जवाब सेशन के दौरान कई फैंस ने सवाल पूछे. एक फैन ने एक्ट्रेस से कहा, तेजो दी प्लीज सीरियल में वापस आ जाओ. मिस यू तेजो दी. इसपर एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, मेरे हाथों में होता तो कभी नहीं छोड़ती. एक यूजर ने उनसे पूछा, आपको गुम है किसी के प्यार में बहुत मिस करता है. कोई चांस हो दोबारा शो में जाने का. इसपर वैभवी ने कहा, नहीं, इस वक्त वापस जाने का कोई प्लान नहीं है. वैभवी के जवाब से साफ है कि उनकी वापसी गुम है किसी के प्यार में संभव नहीं है.

Image 118
Ghum hai kisikey pyaar meiin: वैभवी हंकारे ने शो में दोबारा लौटने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे हाथों में होता तो… 4
Image 119
Ghum hai kisikey pyaar meiin: वैभवी हंकारे ने शो में दोबारा लौटने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे हाथों में होता तो… 5

सवी हो जाएगी सस्पेंड

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि प्रधान परिवार पूजा की तैयारी करता है. लीना, विनोद को बताती है कि वह नील सच्चाई जानने के बाद उनसे दूर हो गया है. लीना अपने बेटे नील से पूजा में भाग लेने के लिए कहती है. हालांकि वह मना कर देता है. नील, तेजू की हत्या के बारे में सच्चाई का पता लगाने की कसम खाता है. सवी प्रधान परिवार आती है और ऋतुराज से तेजू और रजत की मौत के बारे में पूछताछ करती है. ऋतुराज उसके सवाल सुनकर घबरा जाता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत के बारे में सवी का सीनियर अधिकारी टिप्पणी करता है और वह उसपर भड़क जाती है. सवी का जवाब सुनकर वह अधिकारी उसे सस्पेंड कर देता है.

यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च

Read More at www.prabhatkhabar.com