एंकर के पहली बार ट्रॉफी जीतने के सवाल पर भड़के Rajat Patidar, बोले RCB के पास है ट्रॉफी

Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। अगले मैच में जीत के साथ ही टीम आईपीएल 2025 में क्वलीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है। इस सब के बीच टीम के नियमित कप्तान रजत पाटीदार का एक बयान तेजी से सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि आरसीबी के पास पहले ही ट्रॉफी है। क्या है पूरी बात? जानिए..

Rajat Patidar बोले RCB के पास है ट्रॉफी!

Rajat Patidar Said RCB Has The Trophy Women Team Won The Title In WPL 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में इस सीजन टीम ने काफी शानदार परफॉर्म किया है। टीम प्ले-ऑफ में भी एंट्री करने वाली है। इस बीच कप्तान का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जिसमें रजत पाटीदार कहते हैं कि टीम के पास आईपीएल ट्रॉफी है। दरअसल, मयंती लैंगर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से कहती हैं कि ‘18 साल से ट्रॉफी की तलाश में है फ्रेंचाइजी, पहले किसी कप्तान ने नहीं किया ऐसा आप पहले हो सकते हैं‘। जिसपर वो जवाब देते हैं कि ‘हमारे पास एक ट्रॉफी है। महिला टीम ने इसे जीत लिया है। कोई ये नहीं कह सकता कि हमारे पास ट्रॉफी नहीं है।’

RCB महिला टीम ने 2024 WPL किया था अपने नाम

इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही आरसीबी ने खिताब अपने नाम नहीं किया है। लेकिन महिला टीम पिछले सीजन विमेंस प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करके आरसीबी के फैंस को खुशी की एक वजह दे चुकी हैं। डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया थी। यह आरसीबी का डब्ल्यूपीएल और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों में पहला टी-20 खिताब है।

IPL 2025 में जीत की प्रबल दावेदार है RCB

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक टीम 11 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है। 16 अंक के साथ टीम दूसरे पायदान पर है। 17 मई को आरसीबी का मुकाबला केकेआर के साथ है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें

Read More at hindi.cricketaddictor.com