‘हमले की रात 2:30 बजे आया था मुनीर का फोन’, पाक PM शहबाज का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान का वीडियो आया सामने

पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेने के लिए भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की पुष्टि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पाकिस्तानी सैनिकों के अधिकारियों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि 9-10 मई की दरम्यिानी रात भारत ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया था।

क्या कहा पाक पीएम शहबाज शरीफ ने?

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि ‘9-10 की दरम्यिानी रात सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात करीब 2:30 बजे सिक्योर फोन पर यह जानकारी दी थी कि भारत ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक नूर खान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में गिरे हैं।’ शहबाज शरीफ के इस वीडियो के भाजपा नेता अमीत मालवीय ने शेयर किया है।

—विज्ञापन—

क्या कहा अमित मालवीय ने?

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पाक पीएम शहबाज शरीफ का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयर बेस और कई अन्य जगहों पर बमबारी की है। इसे ध्यान में रखें- प्रधानमंत्री को आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर से जगाया गया। यह ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है।’

पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा अब खुद ही ढह रहा: अमित मालवीय

इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद पड़ोसी के झूठे दावों पर भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे पाकिस्तान का झूठा प्रचार बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह प्रोपेगैंडा अब खुद ही ढह रहा है। इशाक डार ने जिस खबर का हवाला दिया, उसे पाकिस्तान के ही अखबार डॉन ने झूठा करार दिया। साथ ही मालवीय ने इशाक डार का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वे संसद में खड़े होकर इस झूठे दावे को दोहरा रहे हैं।

बता दें कि मामला तब प्रकाश में आया जब आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद (सीनेट) में एक झूठी और एडिट की गई अखबार की हेडलाइन का हवाला देकर दावा किया कि पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएफ) ने भारत पर जीत हासिल की है। हालांकि, डार के इस झूठ का भारत सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट और पाकिस्तान की ही प्रमुख अखबार डाउन ने पर्दाफाश कर दिया। गौरतलब है कि भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान डिजिटल मीडिया में झूठ फैलाने की कोशिश में जुटा है।

Read More at hindi.news24online.com